हैदराबाद: Poco M7 5G भारत में अगले महीने लॉन्च होने के लिए तैयार है. शाओमी के सब-ब्रांड पोको अपनी एम सीरीज की लाइनअप को आगे बढ़ाने वाला है. कंपनी ने पिछले साल Poco M6 5G लॉन्च किया था और अब उस फोन का सक्सेसर मॉडल यानी Poco M7 5G लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. इस फोन को कंपनी Snapdragon 4 Gen 2 SoC चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
पोको इंडिया ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर एक पोस्टर शेयर किया, जिसमे उन्होंने अपने इस अपकमिंग के लॉन्च डेट का ऐलान किया है. पोस्ट के मुताबिक Poco M7 5G भारत में 3 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीज़र में फोन का ब्लू कलर वाला एक मॉडल दिखाई दे रहा है. इसके अलावा फोन के पीछे टॉप-सेंटर में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है, जिसमें शायद एक एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है.
Poco M7 5G की लॉन्च डेट पक्की
Poco M7 5G में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा. यह फोन 6GB के Turbo RAM के साथ कुल 12GB RAM के साथ आएगा. फ्लिपकार्ट पर इस फोन का एक डेडीकेटेड वेबपेज टीज़ किया गया है, जिससे पता चलता है कि फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी.
Blockbuster feels. Award-winning performance.
— POCO India (@IndiaPOCO) February 25, 2025
It’s time for #TheBigShow 💪#POCOM75G 🤩💜
Launching on 3rd March on #Flipkart
Know More: https://t.co/7zDmIgSjCy pic.twitter.com/EOLJe1k2WK
Poco M7 5G को इससे पहले गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस और गीकबेंच वेबसाइट्स पर मॉडल नंबर 24108PCE2I के साथ स्पॉट किया गया है. फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS Skin ओएस पर करनता है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 613 GPU के साथ आता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है.
Poco M6 5G को दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था और उस वक्त उस फोन की कीमत 10,499 रुपये थी. इस फोन में 6.74 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन दी गई थी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट, 50MP+8MP डुअल कैमरा सेटअप समेत 5000mAh बैटरी और 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: