लखनऊ:राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की ओर से टर्मिनल-3 पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थानांतरित करने की घोषणा कर दी गई है. 8 जून से सभी अंतरराष्ट्रीय विमान एकीकृत नवीन टर्मिनल-3 से उड़ान भरेंगे. इससे पहले सभी घरेलू उड़ानों को टर्मिनल-3 पर स्थानांतरित किया गया था. सफल संचालन के बाद अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी टर्मिनल-3 पर स्थानांतरित किया जाएगा, जिसके लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. 8 जून की सुबह 6:00 बजे के बाद सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन टी-3 से शुरू होगा.
इन जगहों के लिए भरेंगी उड़ान
सभी अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस 08 जून को टर्मिनल-1 से टर्मिनल-3 पर स्थानांतरित होंगी. फ्लाई दुबई, एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो एयरलाइंस सुबह 6 से 07.30 बजे के बीच टी-3 पर पहुंचने वाली पहली तीन अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें होंगी. सउदी एयरलाइंस, ओमान एयर, थाई एयर एशिया, फ्लाईनास, सलाम एयर अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय परिचालन को टी-3 पर स्थानांतरित करेंगी. लखनऊ से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य आबू धाबी, दुबई, शारजाह, दम्मम, रियाद, जेद्दा, मस्कट, रस अल खैमाह और बैंकॉक हैं.
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
टी-3 पर अंतरराष्ट्रीय परिचालन स्थानांतरित करने की घोषणा करते हुए सीसीएसआई एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टर्मिनल-3 के उद्घाटन के बाद सीसीएसआई एयरपोर्ट ने 31 मार्च को अकासा एयर के साथ टी-3 से परिचालन शुरू किया और 21 अप्रैल को सभी घरेलू उड़ानों को टी-3 पर स्थानांतरित किया था. अब 8 जून से अंतर्राष्ट्रीय परिचालन को टी-3 पर स्थानांतरित करने के साथ सभी उड़ान संचालनों को एक स्थान पर स्थानांतरित करने की चरणबद्ध योजना पूरी होगी.