संभल : सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को संभल में दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव संविधान मानने और न मानने वालों के बीच है. उन्होंने कहा कि आप सरकार बदल दो, नाम अपने आप बदल जाएगा. उन्होंने शफीकुर्रहमान बर्क के परिवार से हमदर्दी जताते हुए उनके परिवार के पक्ष में जल्द फैसला लेने की बात कही है.
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना :सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को संभल में दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के घर शोक सभा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे. जहां उन्होंने दिवंगत सांसद डॉ बर्क को बेहतरीन नेता बताया. वहीं, अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार का चुनाव संविधान को मानने और नहीं मानने वालों के बीच होगा. अखिलेश यादव ने आगरा में मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने पर कहा कि नाम बदलने से जरूरी है कि लोगों को नौकरी दी जाए और पेपर लीक न हो. उन्होंने आगरा की मेट्रो को समाजवादियों की मेट्रो बताया. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सरकार बदल दो, इनका नाम अपने आप बदल जाएगा. धनंजय सिंह और तौकीर रजा को दोषी सिद्ध होने पर अखिलेश यादव ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि यह कोर्ट का मामला है, इसलिए इस पर कुछ नहीं बोलेंगे. यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि यह विस्तार जनता से वोट लेने के लिए है. इससे जनता का कोई भला नहीं होगा. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले परिवारवालों से वोट न मांगें और टिकट न दें. परिवार सबके हैं हमारा भी परिवार है.