हरिद्वारःमाया देवी मंदिर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी महाराज और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने रविवार को एक साथ विश्व धर्म संसद की आधिकारिक वेबसाइट का उदघाटन किया. इस वेबसाइट के जरिए विश्व धर्म संसद की सभी गतिविधियों को पूरी दुनिया में देखा जा सकेगा.
इस मौके पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि आज अखाड़ा परिषद ने यति नरसिंहानंद गिरी को धर्म संसद के मुद्दे पर समर्थन किया है. इसी के साथ हमारे द्वारा आज विश्व धर्म संसद वेबसाइट को भी लॉन्च किया गया है. जिससे सभी गतिविधियों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा. धर्म को बचाने का कार्य साधु संतों का ही हमेशा से रहा है और साधु संतों को धर्म के लिए कार्य भी करना चाहिए. इसी कड़ी में अखाड़ा परिषद ने निर्णय लिया है कि आज से अखाड़ा द्वारा जो भी धर्म से जुड़ी गतिविधियों की जाएगी, उनका तन मन धन से सहयोग करेंगे.
महंत हरि गिरी महाराज ने कहा कि शिवशक्ति धाम डासना में 17 से 21 दिसंबर 2024 तक होने वाली विश्व धर्म संसद श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के मार्गदर्शन और संरक्षण में आयोजित की जाएगी. यह विश्व धर्म संसद संपूर्ण मानवता की रक्षा के लिए आयोजित की जा रही है. जो कि सनातन धर्म के सभी अखाड़ों का सबसे प्रमुख लक्ष्य है. आदि जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज ने इसी लक्ष्य के लिए अखाड़े का निर्माण किया था. उन्हीं के द्वारा संन्यासियों को सनातन धर्म और मानवता की रक्षा का आदेश दिया गया था.