कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया बाइपास में निर्माणाधीन फोरलेन के कारण वायु प्रदूषण से लोगों को परेशानी हो रही है. तिलैया बाइपास में कई जगहों पर सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है. निर्माण के लिए जगह-जगह पर फ्लाई ऐश भर दिया गया है, साथ ही बाइपास से दिनभर अस्थायी रास्तों से वाहनों का परिचालन भी किया जा रहा है.
फ्लाई ऐश के साथ-साथ मिट्टी युक्त सड़क से अक्सर धूल उड़ती रहती है, जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों की परेशानी तो बढ़ी ही है, इसके अलावा सड़क किनारे व्यवसाय चलाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण करा रही आरकेएस कंपनी अस्थायी सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं करती है, जिससे वाहनों के परिचालन से दिनभर हवा में धूल उड़ती रहती है. जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल निर्माण कार्य भी कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है, जिससे सड़क में भरी फ्लाई ऐश दिन भर हवा के साथ उड़ती रहती है, जिससे लोग वायु प्रदूषण का शिकार हो रहे हैं.