बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बीजेपी के आदमी हैं नीतीश कुमार', बोले AIMIM विधायक- 'मैं तो 2014 से यही कह रहा हूं' - bihar floor test

Bihar Floor Test: अख्तरुल इमान ने कहा कि मैं तो पहले से कहता रहा हूं नीतीश कुमार बीजेपी के आदमी हैं. अपनी जरूरत के हिसाब से पाला बदलते हैं. विश्वास मत प्राप्त करने के दौरान एक-एक विधायक का महत्व होता है लेकिन मुझसे संपर्क नहीं किया गया.मैं तो तमाशाई हूं तमाशा देखूंगा.

'बीजेपी के आदमी हैं नीतीश कुमार', बोले AIMIM विधायक- 'मैं तो 2014 से यही कह रहा हूं'
'बीजेपी के आदमी हैं नीतीश कुमार', बोले AIMIM विधायक- 'मैं तो 2014 से यही कह रहा हूं'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 3:41 PM IST

अख्तरुल इमान का पक्ष विपक्ष पर हमला

पटना:बिहार विधानसभामें 12 फरवरी को नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. ऐसे तो एनडीए के पास 128 विधायकों का बहुमत है लेकिन राजद के तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि 12 फरवरी को खेला होगा. विधानसभा अध्यक्ष ने भी इस्तीफा नहीं दिया है, उनके खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

अख्तरुल इमान का पक्ष विपक्ष पर हमला: बिहार विधानसभा में एआईएमआईएम के भी एक विधायक है. ऐसे तो 2020 विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के पांच विधायक ने चुनाव जीता था लेकिन चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए अब अख्तरुल इमान एकमात्र विधायक बच गए हैं.

खेला होने के बयान पर AIMIM: 12 फरवरी को एआईएमआईएम का क्या फैसला होगा इस पर अख्तरुल इमान का कहना है जो लोग बोल रहे हैं खेला होगा उनकी आवाज में दम नहीं है. उनके तरफ से 2024 में जदयू की टूट की बात भी कही गई है तो वे जल्दी नहीं दूर का भी प्लान बना रहे हैं. जहां तक 12 फरवरी की बात है तो जैसा होगा उस अनुरूप फैसला किया जाएगा.

"विश्वास मत प्राप्त करने के दौरान एक-एक विधायक का महत्व होता है उसकी गणना होती है. मैं तो तमाशाई हूं तमाशा देखूंगा."-अख्तरुल इमान,एआईएमआईएम

'नहीं साधा गया संपर्क': आपसे किसी ने संपर्क किया है, अख्तरुल इमान ने कहा संपर्क वगैरा का कोई मायने नहीं होता है. जब उन्हें एक की जरूरत होगी तब पूछेंगे जब तीन मिल जाएगा तो मुझे निकाल कर फेंक देंगे. उनकी मजबूरी का मैं साथी रहूंगा. कैसी उनकी मजबूरी होती है यह देखने वाली बात है.

'बीजेपी के आदमी हैं नीतीश': नीतीश कुमार के फिर से बीजेपी के साथ सरकार बनने पर अख्तरुल इमान ने कहा कि मैं तो पहले से कहता रहा हूं नीतीश कुमार बीजेपी के आदमी हैं. अपनी जरूरत के हिसाब से पाला बदलते हैं. लालू और नीतीश में से यदि किसी को चुनना हो तो किसे चुनेंगे अख्तरुल इमान ने कहा कि लालू तो सदन में है नहीं लाल, एमवाई के नेता अपने को कहते थे. उनके बेटे ए टू जेड की बात कर रहे हैं.

किसे करेंगे वोट?: यदि एक वोट से सरकार गिर रही होगी उस समय अख्तरुल इमान क्या फैसला लेंगे, इस पर अख्तरुल इमान ने कहा कि उस समय विधानसभा अध्यक्ष को हम अपना फैसला बता देंगे. बिहार विधानसभा में 243 विधायक हैं और एनडीए के पास 128 विधायकों का समर्थन है तो दूसरी तरफ महागठबंधन के पास 114 विधायक का समर्थन है अख्तरुल इमान किसके साथ है यह साफ नहीं है लेकिन संकेत दे रहे हैं कि भाजपा के खिलाफ ही जाएंगे.

पढ़ें-फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस के बाद अब भाजपा भी सतर्क! 10 और 11 फरवरी को बोधगया में रहेंगे सभी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details