राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुशखबरी: अब 3 महीने रद्द नहीं रहेगी ये ट्रेन, स्पीकर ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद रेलवे ने लिया फैसला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद कोटा-दिल्ली ट्रेन रद्द करने का फैसला रेलवे ने वापस ले लिया है.

Sogaria to New Delhi Train
लोकसभा सचिवालय में आयोजित हुई बैठक (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2024, 9:46 PM IST

कोटा/नई दिल्ली : कोहरे के कारण रेलवे ने सोगरिया स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द करने का निर्णय लिया था, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद यह फैसला बदल दिया गया है. रेलवे ने घोषणा भी कर दी है. अब यह ट्रेन 5 दिसंबर से अपने तय समय पर चलेगी.

यह निर्णय नई दिल्ली में लोकसभा सचिवालय में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसमें ओम बिरला, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान बिरला ने सोगरिया-नई दिल्ली ट्रेन को रद्द न करने के निर्देश दिए. रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को पुनः संचालित करने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें-नए साल से यह दो ट्रेन अब एक्सप्रेस की बजाय सुपरफास्ट बनकर दौड़ेंगी, नम्बर बदलेंगे

महाकुंभ और अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनों पर चर्चा :बैठक में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ और अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा कोटा से दिल्ली और मुंबई रूट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दैनिक ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने और कोटा से अन्य स्टेशनों के लिए नई मेमू ट्रेनें शुरू करने पर विचार किया गया.

कोटा और डकनिया स्टेशनों के पुनर्विकास का काम तेज :रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक राकेश चौधरी ने बैठक में जानकारी दी कि कोटा और डकनिया स्टेशनों के पुनर्विकास का काम तेजी से चल रहा है. कोटा स्टेशन का 50% और डकनिया स्टेशन का 66% कार्य पूरा हो चुका है. डकनिया स्टेशन का काम जून 2025 तक और कोटा स्टेशन का काम दिसंबर 2025 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है.

यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर :लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यात्रियों की सुविधाओं पर जोर देते हुए कहा कि स्टेशन परिसर में दो मंजिला आश्रय गृह बनाया जाए, ताकि दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को रात में ठहरने की परेशानी न हो. इसके अलावा उन्होंने कोटा-बूंदी क्षेत्र के सभी अंडरपास का सर्वे कर जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details