जमुई:बिहार के जमुई में एक पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी.मामला जमुई के झाझा थाना क्षेत्र का है, जहां पति ने पत्नी को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया. पति घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. मृतक महिला की उम्र 35 वर्ष है.
जमुई में पति ने पत्नी को मार डाला: बताया जाता है कि घटना सोमवार सुबह चार बजे की है. लोग जब सुबह उठे तो देखा कि महिला का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है. महिला के मायके वालों ने शव को देखकर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए.
11 साल पहले हुई थी शादी:ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं झाझा थाना अध्यक्ष संजय सिंह और एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य को जुटाने में लग गयी. मृतका के पिता ने बताया कि मेरी बेटी की शादी 11 साल पहले हुई थी और उसके पांच बच्चे हैं. कुछ दिनों से दोनों (पति-पत्नी) में विवाद चल रहा था.
"उसके शौहर ने घरवालों के कहने पर मेरी बेटी को तलाक दे दिया था. बेटी मेरे पास रहने लगी थी. फिर अचानक हमारे यहां पहुंचा रात में रुका तो हमलोग खुश हुए कि सब ठीक हो जाएगा.खाना के बाद सभी लोग अपने कमरे में सोने चले गए. अहले सुबह बेटी को उसका शौहर मारकर फरार हो गया."- मृतक महिला के पिता