वैशाली: बिहार के दूसरे चरण का चुनाव हो चुका है.वैशाली का हाजीपुर लोकसभा सीट बेहद खास बताया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के नामांकन की तिथि 26 अप्रैल से 3 मई 2024 तक है. इसमें हाजीपुर शहर में यातायात सुगम रहे इसके लिए हम लोगों ने व्यवस्था किया है. बड़े वाहन है वह रामशीषचौक से आगे शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेंगे. उसके बाद पटना से गांधी सेतु होते हुए गार्डनिया चौक और जाढुआ मोड़ होते हुए कौनहारा मोड होते हुए शहर में प्रवेश करता है उसे पर भी रोक लगा रहेगा.
शक्ति प्रदर्शन को लेकर प्रशासन मुस्तैद: बता दें कि दिवंगत कद्दावर नेता रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान जो लोजपा रामविलास के टिकट पर एनडीए के उम्मीदवार है. वहीं दूसरी ओर वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा से जीतकर राजद के तेजस्वी यादव आए थे. ऐसे में हाजीपुर लोकसभा सीट उनके लिए भी खासा महत्वपूर्ण है. यहां से राजद के टिकट पर शिवचंद्र राम चिराग पासवान से मुकाबला करेंगे. ऐसे में उम्मीद लगाए जा रहा है कि नॉमिनेशन के दौरान चिराग पासवान और तेजस्वी यादव अपने-अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं.
3 मई तक होगा नामांकन:हाजीपुर डीएसपी ट्रैफिक दिलीप कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के नामांकन की तिथि 26 अप्रैल से 3 मई 2024 तक है. इसमें हाजीपुर शहर में यातायात सुगम रहे इसके लिए हम लोगों ने व्यवस्था किया है. जो भी बस है या बड़े वाहन हैं वह रामशीषचौक से आगे शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेंगे. उसके बाद पटना से गांधी सेतु होते हुए गार्डनिया चौक और जाढुआ मोड़ होते हुए कौनहारा मोड होते हुए शहर में प्रवेश करता है उसे पर भी रोक लगा रहेगा.
एंबुलेंस और स्कूल बस पर रोक नहीं: हाजीपुर डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि "सर्किट हाउस बीएसएनल गोलंबर होते हुए रामशीषचौक चौक पर जगह निर्धारित किया जाएगा. वहीं तक आएंगे और वहीं पर यात्री को उतरेंगे और वहीं से फिर यात्री को चढ़कर पटना के लिए प्रस्थान करेंगे."शहर की ओर बस के प्रवेश पर रोक रहेगी अनजान पीर के तरफ से भी बस और माल वाहक वाहन को शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी और इसमें जो इमरजेंसी सेवा एंबुलेंस और स्कूल बस इस पर रोक नहीं रहेगी.