चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम ने फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पैरोल से फरार हुए आरोपी माधू कालबेलिया को दबोच लिया है. 13 साल पहले चंदेरिया में दर्ज डकैती और रेप के मामले में न्यायालय ने आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई थी. सजा के दौरान पैरोल पर बाहर आने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे मध्यप्रदेश के नीमच जिले के भादवा माता मनासा से गिरफ्तार किया गया है. वह अपना नाम बदलकर छुपा हुआ था.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. थाना चंदेरिया में डकैती और रेप मामले में गिरफ्तार आरोपी 10 वर्ष के कारावास की सजा उदयपुर सेंट्रल जेल में भुगत रहा था. इस दौरान 7 साल की सजा काटने के बाद पैरोल पर छूटा, जो बाद में वापस नहीं लौटा और फरार हो गया. आरोपी कपासन थाने के राजपुरा हाल कालीछांट थाना गंगरार निवासी माधू पुत्र भगवाना कालबेलिया को विशेष टीम ने उसे दबोचा है. आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.