बाड़मेर :इंस्टाग्राम की फर्जी आईडी पर लड़कियों को बदनाम करने के लिए उनके फोटो एडिट कर पोस्ट करने वाले एक आरोपी को बाड़मेर कोतवाली थाना पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. आरोपी की इस हरकत की वजह से कई लड़कियों की सगाई भी टूट चुकी है.
कोतवाली थानाधिकारी लेखराज सियाग ने जानकारी दी कि कोतवाली थाने में दर्ज आईटी एक्ट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी इंस्टाग्राम की फर्जी आईडी पर लड़कियों को बदनाम करने के लिए उनके एडिट किए गए फोटो पोस्ट करता था. प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी पिछले 6-7 महीने से ऐसा कर रहा था.
इसे भी पढ़ें-Rajasthan: इंस्टाग्राम पर की शिक्षक से दोस्ती, रात को बुलाया चचेरे भाई के घर, ब्लैकमेल कर मांगे 5 लाख, युवती सहित 4 गिरफ्तार
माता-पिता के फोटो भी किए एडिट : थानाधिकारी ने बताया कि हाल ही में पुलिस द्वारा की गई स्पा सेंटर की कार्रवाई के दौरान भी आरोपी ने शहर की लड़कियों के फोटो एडिट कर बदनाम करने के लिए पोस्ट किए थे, जिसके कारण कई लड़कियों की सगाई टूट गई. आरोपी ने लड़कियों के अलावा उनके माता-पिता के फोटो भी एडिट कर उन पर अपशब्द लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए थे.
थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि आरोपी सोहन राज निवासी बाड़मेर को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उनके फोटो को गलत तरीके से एडिट करता था और उन्हें बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था. फिलहाल पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.