राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर देर रात हादसा, पिता-पुत्र की मौके पर मौत, बेटी ने उपचार के दौरान तोड़ा दम - 3 DIED IN ROAD ACCIDENT IN ALWAR

अलवर के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

3 Died In Road Accident In Alwar
कार दुर्घटना में तीन की मौत (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2024, 12:18 PM IST

अलवर:दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे जब से शुरू हुआ है, तभी से दुर्घटनाओं के चलते सुर्खियों में रहने लगा है. शुक्रवार देर रात को पिनान के पास एक कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार एक बच्चा व एक महिला घायल है, जिनका अलवर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. सूचना पर रैणी पुलिस भी मौके पर पहुंची.

एनएचएआई के एंबुलेंस चालक रफीक ने बताया कि दे रात 1033 पर कॉल आया कि चैनल नंबर 132 के पास एक कार का एक्सीडेंट हो गया. सूचना पर तुरंत एंबुलेंस लेकर टीम मौके पर पहुंची, तो कार में दो महिला, दो पुरुष व एक 6 साल का बच्चा घायल मिला. सभी घायलों को सीएचसी पिनान लेकर आए. जहां डॉक्टर ने दोनों पुरुषों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक शुभम (पुत्र) व विद्यानंद (पिता) हैं.

पढ़ें:कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत... नागौर भजन मंडली के 4 कलाकारों की हालत नाजुक

साथ ही दोनो महिलाओं व बच्चें को प्राथमिक उपचार देने के बाद अलवर जिला अस्पताल रैफर कर दिया. रफीक ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी, अनबैलेंस होकर पलट गई. रफीक ने बताया कि कार में पांच लोग सवार होकर गुरुग्राम से जयपुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में चैनल 132 पर डामरीकरण कार्य के लिए लगाए गए बैरिकेड से कार टकरा गई और पलट गई. जिससे यह हादसा हुआ.

पढ़ें:दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक में घुसी कार, चार की मौत..मध्यप्रदेश के रहनेवाले थे सभी - ROAD ACCIDENT IN SAWAIMADHOPUR

उपचार के दौरान हुई महिला की मौत:अलवर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला सोनिका की मौत हो गई. संतोष यादव व 6 वर्ष के बच्चे का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पिनान से पोस्टमार्टम के लिए रेणी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details