राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसीबी ने मत्स्य विभाग के डायरेक्टर और सहायक निदेशक को दबोचा, आईएएस को पकड़ा 35 हजार की घूस लेते - director arrested in bribe case

एसीबी ने मत्स्य विभाग के डायरेक्टर और सहायक निदेशक को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है. आईएएस प्रेमसुख विश्नोई को 35000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है.

Jaipur latest news, Jaipur crime news
एसीबी ने मत्स्य विभाग के डायरेक्टर और सहायक निदेशक को दबोचा.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2024, 11:37 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 3:53 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने मत्स्य विभाग के डायरेक्टर और सहायक निदेशक को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. एसीबी ने मत्स्य विभाग के निदेशक आईएएस प्रेमसुख विश्नोई 35000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही सहायक निदेशक राकेश देव को भी गिरफ्तार किया गया है. मछली पकड़ने और लाइसेंस देने की एवज में परिवादी से 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांगी गई थी. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी के मुताबिक एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर तृतीय इकाई ने आज मत्स्य विभाग के निदेशक आईएएस प्रेमसुख विश्नोई और मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक राकेश देव को परिवादी से 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी में परिवादी ने शिकायत दी थी कि अन्नपूर्णा तालाब टोंक में मछली पकड़ने और परिवहन का लाइसेंस देने की एवज में मत्स्य विभाग के निदेशक आईएएस प्रेमसुख विश्नोई और मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक राकेश देव जयपुर की ओर से 1 लाख रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है.

पढ़ेंः सहायक वनपाल ने रेंजर से मांगी एक लाख रुपए रिश्वत, एसीबी ने दर्ज किया मामला

शिकायत पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. उप अधीक्षक पुलिस सुरेश स्वामी ने टीम के साथ ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है. मत्स्य विभाग के निदेशक आईएएस प्रेमसुख विश्नोई और मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक राकेश देव को परिवादी से 35 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. एसीबी के एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

Last Updated : Jan 23, 2024, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details