जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने मत्स्य विभाग के डायरेक्टर और सहायक निदेशक को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. एसीबी ने मत्स्य विभाग के निदेशक आईएएस प्रेमसुख विश्नोई 35000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही सहायक निदेशक राकेश देव को भी गिरफ्तार किया गया है. मछली पकड़ने और लाइसेंस देने की एवज में परिवादी से 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांगी गई थी. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी के मुताबिक एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर तृतीय इकाई ने आज मत्स्य विभाग के निदेशक आईएएस प्रेमसुख विश्नोई और मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक राकेश देव को परिवादी से 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी में परिवादी ने शिकायत दी थी कि अन्नपूर्णा तालाब टोंक में मछली पकड़ने और परिवहन का लाइसेंस देने की एवज में मत्स्य विभाग के निदेशक आईएएस प्रेमसुख विश्नोई और मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक राकेश देव जयपुर की ओर से 1 लाख रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है.