राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसीबी की छापेमारी : आरटीओ इंस्पेक्टर के ठिकानों पर सर्च, नकद राशि और डॉक्यूमेंट बरामद - ACB Action

ACB Raid, आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. आरटीओ इंस्पेक्टर के जयपुर और सिरोही के ठिकानों पर सर्च जारी है. बताया जा रहा है कि इस दौरान एसीबी को नकद राशि और डॉक्यूमेंट मिले हैं.

ACB Action
एसीबी की छापेमारी (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 3:10 PM IST

जयपुर: प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी की ओर से छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बुधवार को आरटीओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह चौहान के जयपुर और सिरोही में करीब आधा दर्जन ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की जा रही है. सर्च की कार्रवाई के दौरान एसीबी ने नकद रुपये और कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं. विदेश यात्राओं से संबंधित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक (डीजी) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी कि जिला परिवहन कार्यालय सिरोही मोटर वाहन निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह चौहान ने अपने और अपने परिजनों के नाम से भ्रष्टाचार के साधनों से अपनी वैध आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित की है, जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपयों से अधिक है.

पढ़ें :5000 की रिश्वत लेते कांस्टेबल गिरफ्तार, जांच की एवज में मांगे थे रुपए - ACB Action in Jaipur

एसीबी की इन्टेजिलेन्स शाखा की ओर से शिकायत का गोपनीय सत्यापन किया गया. सत्यापन के बाद आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित का मामला बनना पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया. एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की विशेष अनुसंधान विंग (एसआईडब्ल्यू) इकाई जयपुर के उप अधीक्षक पुलिस सुरेन्द्र पंचौली अनुसंधान अधिकारी के नेतृत्व में न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किया गया. बुधवार सुबह एसीबी की विभिन्न टीमों ने आरोपी के जयपुर और सिरोही स्थित 6 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की.

आरोपी सुरेन्द्र सिंह चौहान के जयपुर स्थित आवास की तलाशी में 5 आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों के दस्तावेज मिले, जिनमें मालपुरा टोंक में करीब 48 लाख रुपये कीमत की 8 बीधा कृषि भूमि, अम्बाबाड़ी शॉपिंग सेंटर में पांच मंजिला व्यावसायिक परिसर हैं. इसके अलावा करीब 6 लाख रुपये मूल्य के 30 किसान विकास पत्र, एफडीआर, लगभग 5.50 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण और वाहन मिले हैं.

इसके अतिरिक्त 1 बैंक लॉकर और 9 बैंक खाते और विदेश यात्राओं से संबंधित दस्तावेजात भी मिले हैं. ब्यूरो के प्राथमिक आकलन, प्रथम सूचना रिपोर्ट और अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी सुरेन्द्र सिंह चौहान की ओर से करोड़ों रुपये की बाजार कीमत की अनेक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जो उनकी वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं अधिक है. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में एसीबी की विभिन्न टीमों कीओर से आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details