धनबाद: मंगलवार की रात स्टेशन रोड में खड़ी एक लावारिस कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते स्थिति काफी भयावह हो गई. जिसके बाद स्टेशन रोड में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
स्थानीय लोगों और मीडिया कर्मियों के द्वारा घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना के फौरन बाद दमकल वाहन के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले 20 दिनों से स्टेशन रोड में एक लावारिस कार खड़ी थी. मामले की जानकारी सदर पुलिस प्रशासन को भी दे दी गई थी. उसी लावारिस पड़ी कार में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
मामले की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. वहीं अग्निशमन अधिकारी मो. मंजूर आलम ने बताया कि स्टेशन रोड में आग लगने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया. वहीं घटना के दौरान सदर थाना की पुलिस ने स्टेशन रोड पर वाहनों के परिचालन को पूरी तरह बंद कर दिया.