पलामूः अंग्रेजी शराब दुकान में चोरी हुई, पुलिस ने जांच शुरू की और इससे जुड़े पांच लोगों को शिकंजे में लिया. इनसे पूछताछ में जो खुलासे हुए वो काफी चौंकाने वाले थे. ये चोरी 9 जनवरी को हुई थी.
शराब घोटाला को छुपाने के लिए सेल्समैन ने ही दुकान में लाखों की चोरी करवा दी. पूरा खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ. 09 जनवरी को हुसैनाबाद थाना को सूचना मिली कि विदेशी शराब की दुकान में पांच अपराधियों ने 45 लाख चोरी की घटना को अंजाम दिया. पूरे मामले में जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो कई चौंकाने वाली जानकारी निकलकर सामने आई.
पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि शराब दुकान के तीन सेल्समैन ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया और दो अपराधियों ने उनका साथ दिया. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए सेल्समेन रणधीर कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह और अभय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. इस घटना के दो आरोपी विपिन कुमार सिंह और पंकज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया है.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि शराब दुकान में हुए घोटाले को छुपाने के लिए सेल्समैन ने साजिश रची थी. घटना के दिन तीनों सेल्समैन ने मिलकर दो अपराधियों को बुलाया था वह गार्ड को बंदी बनाया. पूरे मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी जिसके बाद पूरे मामले का वह खुलासा हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब दुकान के सेफ से चोरी 60 हजार नकद और एक देसी कट्टा बरामद किया है. एसपी ने बताया कि चोरी हुई है कि नहीं हुई है ये जांच का विषय है.
शराब घोटाला की खबर सामने आने पर परेशान थे सेल्समैन
पुलिस के अनुसार पलामू में शराब घोटाले की खबर लगातार मीडिया में आ रही थीं. शराब घोटाला की खबर से दुकान में काम करने वाले सेल्समैन परेशान थे. उत्पाद अधीक्षक ने भी हुसैनाबाद के शराब दुकान में ऑडिट की बात कही थी. जिसके बाद सेल्समैन ने चोरी की योजना तैयार की. इस छापेमारी में हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी सब इंस्पेक्टर संजय यादव शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें- पलामू में 3.2 करोड़ के शराब का सेल्समैन ने किया गबन! दर्ज हुए सात एफआईआर - LIQUOR SCAM
इसे भी पढ़ें- सावधान! सूट-बूट में आपके बगल में बैठा शख्स हो सकता है चोर, रांची में धड़ल्ले से वारदात को दे रहे अंजाम - THEFT IN RANCHI