जयपुर.दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश भर में भाजपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में शुक्रवार को जयपुर में भी आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पार्टी कार्यालय के अंदर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को प्रदेश पदाधिकारी की बैठक ले रहे थे. विरोध प्रदर्शन करने आए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं और प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन : दरअसल गुरुवार को ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति के मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय के बाहर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. अचानक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय के बाहर देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं पर जमकर पुलिस की तरफ से लाठियां बरसाई गई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया.