राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा मुख्यालय पर अंदर सीएम ले रहे बैठक, बाहर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठियां - AAP workers protest - AAP WORKERS PROTEST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जयपुर में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करने आए कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं और उन्हें हिरासत में ले लिया.

आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 1:42 PM IST

जयपुर में आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

जयपुर.दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश भर में भाजपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में शुक्रवार को जयपुर में भी आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पार्टी कार्यालय के अंदर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को प्रदेश पदाधिकारी की बैठक ले रहे थे. विरोध प्रदर्शन करने आए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं और प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन : दरअसल गुरुवार को ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति के मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय के बाहर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. अचानक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय के बाहर देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं पर जमकर पुलिस की तरफ से लाठियां बरसाई गई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस ने हिरासत में लिया

पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर गहलोत ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ईडी का काम केवल राजनीतिक तोड़-फोड़ करना - Ashok Gehlot Targeted Bjp

आप पार्टी के नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और झूठे मामलों में आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. इस गिरफ्तारी की विरोध में लोकतांत्रिक तरीके से अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए पार्टी मुख्यालय के बाहर आए थे, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का अधिकार सबको है, लेकिन इस देश में भाजपा की सरकार लोकतंत्र को नहीं मानती है. इसलिए हर जगह दमन की नीति अपनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष जब तक जारी रहेगा जब तक अरविंद केजरीवाल को और उनके अन्य साथियों को नहीं छोड़ा जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details