नई दिल्ली:दिल्ली में आपराधिक घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा की केंद्र सरकार और एलजी विनय कुमार सक्सेना पर तीखा हमला बोला है. AAP के वरिष्ठ नेता व मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था लगातार चरमराती जा रही है. अपराधियों में दिल्ली पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है और वो खुलेआम सीसीटीवी कैमरे के सामने संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं.
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, "पिछले कई महीनों से दिल्ली के क्राइम वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें अपराधी इतने निरंकुश और बेखौफ दिख रहे हैं कि वो खुल्लम-खुल्ला सीसीटीवी कैमरे के सामने मर्डर जैसी वारदात करने में भी नहीं हिचकिचा रहे हैं. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में जगह-जगह सीसीटीवा कैमरे लगाए हैं. लेकिन, कैमरे में इन अपराधियों की पहचान होने के बावजूद उनके अंदर से कानून व्यवस्था का डर खत्म होता जा रहा है. इसका बड़ा कारण है कि अपराधियों को ये विश्वास है कि वो किसी न किसी तरह दिल्ली पुलिस से बचकर निकल जाएंगे. दिल्ली के पुलिस थानों में आज पुलिस वालों की भारी कमी है. क्योंकि ज्यादातर पुलिसवाले वीआईपी सिक्योरिटी में व्यस्त हैं."