नई दिल्ली:दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में से सुल्तानपुर माजरा से आम आदमी पार्टी ने दूसरी बार जीत दर्ज की. आप प्रत्याशी मुकेश अहलावत ने दूसरी बार बड़ी जीत हासिल की. जीत के बाद उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को दिया, और अपने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में आगे भी लगातार काम करते रहेंगे.
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अप्रत्याशित जीत ने हर किसी को हैरान कर के रख दिया है. जहां एक ओर भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव में उम्मीद से ज्यादा प्रदर्शन किया. वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में आम आदमी पार्टी का भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. आम आदमी पार्टी के जीते हुए नेताओं की फेहरिस्त में सुल्तानपुर माजरा विधानसभा का भी नाम शामिल है, जहां से आप प्रत्याशी मुकेश अहलावत ने भी जीत दर्ज कर रिकॉर्ड कायम किया है.
मुकेश अहलावत ने दूसरी बार सुल्तानपुर माजरा से दर्ज की बड़ी जीत (ETV BHARAT)
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश अहलावत ने सुल्तानपुर माजरा से दूसरी बार जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद मुकेश अहलावत ने अपने क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने विकास के आधार पर उन्हें वोट दिया और नतीजतन एक अच्छे मार्जिन से उन्हें जीत हासिल हुई. जीत के बाद मुकेश अहलावत ने अपनी इस जीत का श्रेय जनता को देते हुए क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया, और आप कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह उनकी ईमानदारी की लड़ाई का ही परिणाम है. हालांकि भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने साफतौर पर कहा कि फिलहाल वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं, आम आदमी पार्टी से उनकी पहचान है, और आम आदमी पार्टी को वो नहीं छोड़ रहे हैं. गौरतलब है कि शनिवार 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना संपन्न हुआा, जिसमें भाजपा ने बाजी मारी है.