करंट लगने से एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर रूप से झुलसा (ETV Bharat Bharatpur) भरतपुरःजिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र के गांव रारौदा में गुरुवार को खेत पर कृषि कनेक्शन का फ्यूज जोड़ते समय करंट लगने से दो भाई गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन और ग्रामीण दोनों भाइयों को तत्काल बयाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान छोटे भाई ने दम तोड़ दिया. वहीं बड़े भाई को झुलसी हुई हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
सदर थाना एसएचओ बलराम यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे गांव रारौदा में करण सिंह के दो बेटे अरविंद (23) और शिवकेश (21) अपने खेत पर काम कर रहे थे. इस दौरान कृषि कनेक्शन का फ्यूज खराब हो गया, तो दोनों भाई खराब हुए फ्यूज को सही करने लगे.
पढें: करंट की चपेट में आने से एक और बिजली कार्मिक की मौत, परिजनों का शव उठाने से इनकार, मांगा 50 लाख का मुआवजा
फ्यूज ठीक करने के दौरान दोनों भाई करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन और ग्रामीण तुरंत दोनों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, यहां छोटे भाई शिवकेश की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. बड़े भाई अरविंद को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया. एसएचओ यादव ने बताया कि मृतक का सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जयपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा का कहना है कि घटना के बारे में जानकारी मिली है. पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.