ETV Bharat / state

कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या, नहर में मिला शव - BUSINESSMAN KILLED HIMSELF

बांसवाड़ा में एक कपड़ा व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. शव सोमवार को बरामद हुआ है.

Businessman killed himself in Banswara
कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या (ETV Bharat Banswara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 7:58 PM IST

बांसवाड़ाः कोटा जिले के रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. उसका शव तीसरे दिन मिला. हादसा शनिवार दोपहर करीब 1 बजे का बताया गया है, जबकि शव सोमवार सुबह करीब 10 बजे मिला है.

घाटोल थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर में करीब 1 बजे घाटोल के एक व्यक्ति ने फोन किया कि उनके किराएदार ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर एएसआई मेघराज और टीम को मौके पर भेजा गया. पुलिस टीम घाटोल में जीरो नहर के पास पहुंची तो वहां ऑटो खड़ा था. इसमें गर्म कपड़े कंबल, चादर आदि भरे हुए थे. आसपास के लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति फोन पर बात कर रहा था. बात करते-करते उसने आत्महत्या कर ली.

पढ़ें: ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवान ने की आत्महत्या - BSF JAWAN KILLED HIMSELF AT BORDER

पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने वाला व्यक्ति पवन कुमार गोयल पुत्र नंद कुमार गोयल है, जो कि कोटा का रहने वाला था. अभी खमेरा में कमरा किराए पर लेकर रहता था. गोयल ने अपने घर वालों को फोन पर बताया था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. एएसआई मेघराज ने बताया कि तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान पवन कुमार गोयल का शव करीब 40 किलोमीटर दूर भीमपुर क्षेत्र में मिला. वहीं, बांसवाड़ा आए परिजनों ने बताया कि पवन कुछ माह पहले आया था. वह कहता था कि पहले काम अच्छा चलता था, लेकिन अब इतना रोजगार नहीं रहा. वहीं, घाटोल थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करा दिया. अभी परिजनों से पूछताछ करना बाकी है.

बांसवाड़ाः कोटा जिले के रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. उसका शव तीसरे दिन मिला. हादसा शनिवार दोपहर करीब 1 बजे का बताया गया है, जबकि शव सोमवार सुबह करीब 10 बजे मिला है.

घाटोल थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर में करीब 1 बजे घाटोल के एक व्यक्ति ने फोन किया कि उनके किराएदार ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर एएसआई मेघराज और टीम को मौके पर भेजा गया. पुलिस टीम घाटोल में जीरो नहर के पास पहुंची तो वहां ऑटो खड़ा था. इसमें गर्म कपड़े कंबल, चादर आदि भरे हुए थे. आसपास के लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति फोन पर बात कर रहा था. बात करते-करते उसने आत्महत्या कर ली.

पढ़ें: ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवान ने की आत्महत्या - BSF JAWAN KILLED HIMSELF AT BORDER

पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने वाला व्यक्ति पवन कुमार गोयल पुत्र नंद कुमार गोयल है, जो कि कोटा का रहने वाला था. अभी खमेरा में कमरा किराए पर लेकर रहता था. गोयल ने अपने घर वालों को फोन पर बताया था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. एएसआई मेघराज ने बताया कि तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान पवन कुमार गोयल का शव करीब 40 किलोमीटर दूर भीमपुर क्षेत्र में मिला. वहीं, बांसवाड़ा आए परिजनों ने बताया कि पवन कुछ माह पहले आया था. वह कहता था कि पहले काम अच्छा चलता था, लेकिन अब इतना रोजगार नहीं रहा. वहीं, घाटोल थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करा दिया. अभी परिजनों से पूछताछ करना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.