अजमेर.आदर्श नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेल करके आरोपी ने उनकी बेटी से जेवर हड़प लिए. पीड़िता के पिता ने आदर्श नगर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं एवं पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आदर्श नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि पीड़िता के पिता ने शिकायत में बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी की अश्लील फोटो ग्रुप में वायरल हो गई. बेटी की सहेली ने इसकी जानकारी दी थी. घर जाकर जब बेटी से अश्लील फोटो के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि जब वह दसवीं कक्षा में थी.तब एक युवक उसका पीछा करता था. वह युवक उस पर दोस्ती का दबाव डालता था. पीड़िता ने अपने पिता को बताया कि जब नानी के घर गई थी, तब भी आरोपी ने उसे वीडियो कॉल किया और उसके स्क्रीनशॉट ले लिए थे. उसे वायरल करने की धमकी देकर उसे वापस वीडियो कॉल किया और पहले का फोटो वायरल करने की धमकी देकर दूसरा अश्लील फोटो ले लिया.