हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर किया हमला, वीडियो देख सहम जायेंगे - Stray Dogs Terror in Sirsa

Stray Dogs Terror in Sirsa: सिरसा जिले में लोग आवारा कुत्तों के खौफ में जी रहे हैं. यहां तक कि घर के सामने की सड़क पर भी बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. आये दिन कुत्ते छोटे बच्चों पर हमला कर देते हैं, जिसके चलते उनका घरों से निकलना दूभर हो गया है. सिरसा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Stray Dogs Terror in Sirsa
Stray Dogs Terror in Sirsa

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 25, 2024, 5:03 PM IST

आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर किया हमला

सिरसा: आवारा कुत्तों से सिरसा वासी इस समय परेशान हो गये हैं. कुत्तों के आंतक से ना सिर्फ छोटे बच्चे बल्कि बड़े लोग भी डर के साये में घर से बाहर निकलते हैं. आवारा कुत्ते छोटे बच्चों को देखते ही उनके ऊपर टूट पड़ते हैं. ऐसी घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है. सिरसा की हुडा कॉलोनी के वार्ड नंबर 3 से एक ऐसी ही घटना का वीडियो सामने आया है. बच्चों पर कुत्तों के हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस बारे में जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 3 के रहने वाले रमेश मेहता ने बताया कि सेक्टर 20 की गलियों में आवारा कुत्तों के झुंड दिन-रात घूमते रहते हैं. ये कुत्ते आने-जाने वाले बच्चों और यहां तक कि बड़ों पर भी हमला कर देते हैं. इस समस्या के चलते सेक्टरवासी बहुत भयभीत हैं और घर से बाहर निकलने से भी कतराते हैं. उन्होंने बताया कि इसी एक महीने में कुत्तों के काटने की 20-25 घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर परिषद को बार-बार अवगत कराने के बाद भी अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. अधिकारियों का एक ही रटा रटाया जवाब होता है कि नगर परिषद ने कुत्तों की नसबंदी करने का टेंडर जारी कर दिया है, जल्द ही ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा.

कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि पिछले 6 महीने से अभी तक कोई ठेकेदार कुत्तों की नसबंदी करने नहीं आया. दिन-ब-दिन आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया तो वो स्वयं सेक्टर वासियों को साथ लेकर नगर परिषद के कार्यालय का घेराव करेंगे. इस दौरान अगर कोई कुत्तों के हमले का कोई शिकार होता है तो उसके जिम्मेदार नगर परिषद होगा.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में आवारा कुत्तों का खौफ, एक साल में 4 हजार लोगों को काटा, नगर निगम फेल
ये भी पढ़ें- अगर आवारा कुत्ते ने काटा तो प्रशासन को देना होगा 1 लाख मुआवजा, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details