सिरसा: आवारा कुत्तों से सिरसा वासी इस समय परेशान हो गये हैं. कुत्तों के आंतक से ना सिर्फ छोटे बच्चे बल्कि बड़े लोग भी डर के साये में घर से बाहर निकलते हैं. आवारा कुत्ते छोटे बच्चों को देखते ही उनके ऊपर टूट पड़ते हैं. ऐसी घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है. सिरसा की हुडा कॉलोनी के वार्ड नंबर 3 से एक ऐसी ही घटना का वीडियो सामने आया है. बच्चों पर कुत्तों के हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस बारे में जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 3 के रहने वाले रमेश मेहता ने बताया कि सेक्टर 20 की गलियों में आवारा कुत्तों के झुंड दिन-रात घूमते रहते हैं. ये कुत्ते आने-जाने वाले बच्चों और यहां तक कि बड़ों पर भी हमला कर देते हैं. इस समस्या के चलते सेक्टरवासी बहुत भयभीत हैं और घर से बाहर निकलने से भी कतराते हैं. उन्होंने बताया कि इसी एक महीने में कुत्तों के काटने की 20-25 घटनाएं सामने आ चुकी हैं.