हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में पैराग्लाइडर हुआ हादसे का शिकार, गुजराती महिला पर्यटक की हुई मौत, पायलट अस्पताल में भर्ती - DHARMASHAL TOURIST DIED

धर्मशाला में गुजरात से आई महिला पर्यटक की पैराग्लाइडिंग के दौरान गिरने से मौत हो गई. जबिक पायलट को चोटें आई हैं.

पैराग्लाइडिंग के दौरान गिरने से पर्यटक की मौत
पैराग्लाइडिंग के दौरान गिरने से पर्यटक की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 9:40 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 6:15 AM IST

कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला घूमने आई गुजराती महिला पर्यटक पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई. दरअसल टेक ऑफ प्वाइंट से महिला पर्यटक और पैराग्लाइडिंग पायलट दोनों नीचे गिर गए. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में महिला पर्यटक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले पर्यटक की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद से एक महिला पर्यटक धर्मशाला पहुंची थी. इस दौरान धर्मशाला के इंद्रू नाग में पैराग्लाइडिंग करते वक्त पायलट के साथ टेक ऑफ प्वाइंट से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि, पैराग्लाइडिंग पायलट को बचा लिया गया है. इस घटना में पैराग्लाइडिंग पायलट को हल्की चोटें आई हैं. वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला पर्यटक को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही महिला की रास्ते में मौत हो गई. यह घटना आज शाम 5:45 बजे हुई है. बताया जा रहा है कि महिला पर्यटक अपने परिवार के साथ धर्मशाला घूमने आई थी.

मृतक महिला पर्यटक की पहचान भावसार खुशी के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है. यह महिला सहजानंद एवेन्यू, टोरेंट पावर लिमिटेड नारनपुरा, जिला अहमदाबाद, राज्य गुजरात की रहने वाली थी. वहीं, हादसे में पैराग्लाइडिंग पायलट मुनीश कुमार (29 वर्ष) घायल हो गया. पायलट धर्मशाला का ही निवासी बताया जा रहा है. पायलट को डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में शिफ्ट किया गया है. पुलिस स्टेशन धर्मशाला में मामले दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. धर्मशाला में महिला का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जिसके बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा.

धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग हादसे में पर्यटक की मौत (ETV Bharat)

एएसपी जिला कांगड़ा वीर बहादुर ने कहा, "धर्मशाला के इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर एक हादसा हुआ है. जिसमें टेक ऑफ करते समय पैराग्लाइडिंग पायलट और एक युवती हादसे का शिकार हो और दोनों खाई में नीचे जा गिरे. इस हादसे में 19 साल की लड़की की मौत हो गई. शव को जोनल अस्पताल धर्मशाला में लाया गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. जिसके बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पायलट सेफ है. पुलिस मौके पर जाकर मामले की जांच कर रही है. हादसे का कारण क्या रहा है. इसकी जांच की जाएगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी".

ये भी पढ़ें:पैराग्लाइडर क्रैश में हुई थी तेलंगाना के पर्यटक की मौत, पायलट और संचालक पर गिर सकती है गाज, जांच में सामने आई लापरवाही!

ये भी पढ़ें:रायसन में पैराग्लाइडिंग साइट की गई बंद, जानिए प्रशासन ने क्यों लिया ये फैसला

Last Updated : Jan 19, 2025, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details