कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला घूमने आई गुजराती महिला पर्यटक पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई. दरअसल टेक ऑफ प्वाइंट से महिला पर्यटक और पैराग्लाइडिंग पायलट दोनों नीचे गिर गए. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में महिला पर्यटक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले पर्यटक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद से एक महिला पर्यटक धर्मशाला पहुंची थी. इस दौरान धर्मशाला के इंद्रू नाग में पैराग्लाइडिंग करते वक्त पायलट के साथ टेक ऑफ प्वाइंट से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि, पैराग्लाइडिंग पायलट को बचा लिया गया है. इस घटना में पैराग्लाइडिंग पायलट को हल्की चोटें आई हैं. वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला पर्यटक को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही महिला की रास्ते में मौत हो गई. यह घटना आज शाम 5:45 बजे हुई है. बताया जा रहा है कि महिला पर्यटक अपने परिवार के साथ धर्मशाला घूमने आई थी.
मृतक महिला पर्यटक की पहचान भावसार खुशी के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है. यह महिला सहजानंद एवेन्यू, टोरेंट पावर लिमिटेड नारनपुरा, जिला अहमदाबाद, राज्य गुजरात की रहने वाली थी. वहीं, हादसे में पैराग्लाइडिंग पायलट मुनीश कुमार (29 वर्ष) घायल हो गया. पायलट धर्मशाला का ही निवासी बताया जा रहा है. पायलट को डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में शिफ्ट किया गया है. पुलिस स्टेशन धर्मशाला में मामले दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. धर्मशाला में महिला का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जिसके बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा.