बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में कट्टा और कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था - Criminal arrested in Gopalganj - CRIMINAL ARRESTED IN GOPALGANJ

गोपालगंज में पुलिस ने कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके कुछ साथी भागने में सफल रहे. पुलिस के अनुसार सभी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 10:50 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं कुछ अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. पुलिस फरार अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

बरामद बाइक.

क्या है मामलाः जिले के माधोपुर थाना क्षेत्र के खुलासा मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. अपराध की साजिश कर रहे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान सिवान जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी बिरजू कुमार के रूप में की गई. पुलिस ने उसके पास से कट्टा और जिंदा कारतूस के अलावा चोरी के एक मोटर साइकिल बरामद की है.

पुलिस ने की छापेमारीः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माधोपुर थाना क्षेत्र के खुलासा मोड़ के पास कुछ बदमाश अपराध की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर अपने वरीय अधिकारी को सूचना देकर तत्काल एक टीम गठित की. टीम ने मौके पर पहुंच कर छापामारी की. छापामारी के दौरान बिरजू को गिरफ्तार किया गया. जबकि कुछ बदमाश फरार हो गए.

"फिलहाल गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उसके अन्य साथी जो फरार हो गये थे उनको चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है."- विनीत विनायक, माधोपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में कुख्यात बाइक चोर गिरोह का सरगना समेत दो गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल - Bike Theft Gang In Gopalganj

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज पुलिस ने शराब माफिया मुकुल यादव को किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद - Gopalganj Liquor Mafia Arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details