अजमेर : अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला स्थल पर दुकान लगाने वाले एक व्यापारी ने आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि, आसपास के लोगों ने तुरंत व्यापारी को पकड़ लिया और पुष्कर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. चिकित्सकों के मुताबिक व्यापारी खतरे से बाहर है. व्यापारी ने ऐसा क्यों किया ? फिलहाल पुष्कर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुष्कर थाना प्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि थाने पर सूचना मिली थी कि मेला मैदान के पास किसी व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. जाप्ते के साथ पुलिस मौके पर पहुंची तब तक 108 एंबुलेंस की मदद से लोगों ने घायल व्यक्ति को पुष्कर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि जैसे ही व्यापारी आत्महत्या का प्रयास किया तो लोगों ने उसे देख लिया और तुरंत दौड़कर उसे पकड़ा.