जयपुर. ग्रामीण क्षेत्र के जोबनेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस झड़प में दोनों पक्षों के 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना पर जोबनेर थानाधिकारी करणी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोबनेर ले जाया गया, जहां पर घायलों का इलाज जारी है. वहीं, 4 लोगों की हालात गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है.
जोबनेर थाना अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद चल रहा था और इसको लेकर पुलिस थाने में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी. मामले में पुलिस ने दोनों ही पक्षों के लोगों को पाबंद भी किया था. इसके बावजूद दोनों पक्षों के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी, सरियों और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए. पड़ोसियों ने पूरे मामले की सूचना जोबनेर थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है.