राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, 20 से ज्यादा लोग घायल, महिलाएं और बच्चे भी शामिल - fight over land dispute - FIGHT OVER LAND DISPUTE

जयपुर के जोबनेर थाना क्षेत्र में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में दोनों तरफ से 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 4 गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जमीन विवाद में झगड़ा
जमीन विवाद में झगड़ा (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 3:16 PM IST

जयपुर. ग्रामीण क्षेत्र के जोबनेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस झड़प में दोनों पक्षों के 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना पर जोबनेर थानाधिकारी करणी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोबनेर ले जाया गया, जहां पर घायलों का इलाज जारी है. वहीं, 4 लोगों की हालात गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है.

जोबनेर थाना अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद चल रहा था और इसको लेकर पुलिस थाने में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी. मामले में पुलिस ने दोनों ही पक्षों के लोगों को पाबंद भी किया था. इसके बावजूद दोनों पक्षों के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी, सरियों और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए. पड़ोसियों ने पूरे मामले की सूचना जोबनेर थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, भाई ने मारी भाई को गोली, हुई मौत - Young Man Shot Dead In Bharatpur

जमीन बंटवारे को लेकर विवाद :थाना अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत बबेरवालों की ढाणी के गांव देवपुरा में दो दिन पहले ही दोनों पक्षों की ओर से जमीन बंटवारे के मामले को लेकर जोबनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने दोनों ही पक्षों को थाने में बुलाकर पाबंद किया था. झगड़े में महिला, बच्चों समेत कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. दरअसल, एक ही परिवार के लोगों के बीच लंबे समय से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर कई बार मामला तहसील और थाने भी पहुंचा, लेकिन दोनों पक्षों में बंटवारे को लेकर आपसी सहमति नहीं बनने से विवाद जारी रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details