ETV Bharat / state

राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, जिलास्तरीय समारोह में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां - REPUBLIC DAY CELEBRATIONS

राजस्थान में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. धौलपुर, चूरू और जैसलमेर में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ.

76वां गणतंत्र दिवस समारोह
76वां गणतंत्र दिवस समारोह (Photo ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2025, 3:23 PM IST

धौलपुर/चूरू/जैसलमेर : प्रदेश के सभी जिलों में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालयों पर आयोजित मुख्य समारोहों में ध्वजारोहण किया गया और कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

धौलपुर में आरएसी परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह हुआ, जहां जिला कलेक्टर निधि बीटी ने झंडा फहराया. गार्ड ऑफ ऑनर ने सलामी दी, फिर पुलिस और आरएसी के जवानों ने शानदार करतब दिखाए. चिकित्सा विभाग और महिला बाल विकास विभाग की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं. स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गानों पर नृत्य किया, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति से भर गया. समारोह में राज्यपाल का संदेश भी पढ़ा गया. जिले के अन्य उपखंड मुख्यालयों सैपऊ, बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेड़ा और सरमथुरा में भी ध्वजारोहण किया गया.

76वां गणतंत्र दिवस
चूरू में राजेंद्र राठौड़ समारोह में शामिल हुए (ETV Bharat churu)

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर डॉ. बैरवा ने फहराया तिरंगा, बृज विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार पर सख्त रुख का आश्वासन

समारोह में राजेंद्र राठौड़ हुए शामिल : चूरू में पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ, जिसमें जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने झंडा फहराया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी कार्यक्रम में शामिल हुए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर अर्पिता सोनी ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा. इस अवसर पर 58 लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए गए. राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, एनसीसी, स्काउट और गाइड की सात टुकड़ियों ने मार्चपास्ट किया.

इसके बाद बच्चों ने रंग-बिरंगे कपड़ों में व्यायाम प्रदर्शन किया. समारोह में 11 विभागों की झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिनमें जिला परिषद की झांकी को पहला और नगर परिषद तथा चिकित्सा विभाग की झांकी को दूसरा स्थान मिला. लिटिल फ्लॉवर स्कूल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय और लार्ड्स स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.

76वां गणतंत्र दिवस
जैसलमेर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस (ETV Bharat Jaisalmer)

46 लोगों का सम्मान : जैसलमेर में मुख्य समारोह सोनार दुर्ग की तलहटी में स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में हुआ. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने झंडा फहराया और खुली जिप्सी में परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. परेड का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी मालवीय ने किया. समारोह में विधायक छोटूसिंह भाटी, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने 46 लोगों को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वीरगाथा प्रोजेक्ट 4.0 के तहत आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए. इस अवसर पर पारंपरिक घूमर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया.

धौलपुर/चूरू/जैसलमेर : प्रदेश के सभी जिलों में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालयों पर आयोजित मुख्य समारोहों में ध्वजारोहण किया गया और कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

धौलपुर में आरएसी परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह हुआ, जहां जिला कलेक्टर निधि बीटी ने झंडा फहराया. गार्ड ऑफ ऑनर ने सलामी दी, फिर पुलिस और आरएसी के जवानों ने शानदार करतब दिखाए. चिकित्सा विभाग और महिला बाल विकास विभाग की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं. स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गानों पर नृत्य किया, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति से भर गया. समारोह में राज्यपाल का संदेश भी पढ़ा गया. जिले के अन्य उपखंड मुख्यालयों सैपऊ, बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेड़ा और सरमथुरा में भी ध्वजारोहण किया गया.

76वां गणतंत्र दिवस
चूरू में राजेंद्र राठौड़ समारोह में शामिल हुए (ETV Bharat churu)

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर डॉ. बैरवा ने फहराया तिरंगा, बृज विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार पर सख्त रुख का आश्वासन

समारोह में राजेंद्र राठौड़ हुए शामिल : चूरू में पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ, जिसमें जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने झंडा फहराया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी कार्यक्रम में शामिल हुए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर अर्पिता सोनी ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा. इस अवसर पर 58 लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए गए. राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, एनसीसी, स्काउट और गाइड की सात टुकड़ियों ने मार्चपास्ट किया.

इसके बाद बच्चों ने रंग-बिरंगे कपड़ों में व्यायाम प्रदर्शन किया. समारोह में 11 विभागों की झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिनमें जिला परिषद की झांकी को पहला और नगर परिषद तथा चिकित्सा विभाग की झांकी को दूसरा स्थान मिला. लिटिल फ्लॉवर स्कूल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय और लार्ड्स स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.

76वां गणतंत्र दिवस
जैसलमेर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस (ETV Bharat Jaisalmer)

46 लोगों का सम्मान : जैसलमेर में मुख्य समारोह सोनार दुर्ग की तलहटी में स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में हुआ. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने झंडा फहराया और खुली जिप्सी में परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. परेड का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी मालवीय ने किया. समारोह में विधायक छोटूसिंह भाटी, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने 46 लोगों को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वीरगाथा प्रोजेक्ट 4.0 के तहत आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए. इस अवसर पर पारंपरिक घूमर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.