राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

966 मतदान केंद्रों पर तीसरी आंख के जरिए होगी निगरानी, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए मॉनिटरिंग - Loksabha Election 2023

निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्भीक चुनाव करवाने के लिए 19 अप्रैल को बीकानेर संसदीय क्षेत्र के 966 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जाएगी. जिले के 844 और अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 122 बूथों पर वेब-कास्टिंग की व्यवस्था की गई है.

WEBCASTING ON POLLING BOOTH
निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए मॉनिटरिंग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 8:22 AM IST

बीकानेर. 19 अप्रैल को पहले चरण में बीकानेर में लोकसभा चुनाव होना है. निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्भीक चुनाव संपादित करने के लिए बीकानेर संसदीय क्षेत्र के 966 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जाएगी. बीकानेर जिले के 844 और अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 122 बूथों पर वेब-कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न मतदान केंद्रों की कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी होगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 110, बीकानेर पश्चिम में 99, बीकानेर पूर्व में 106, कोलायत में 137, लूणकरणसर 119, डूंगरगढ़ में 129, नोखा विधानसभा क्षेत्र में 144 और अनूपगढ़ में 122 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया के दौरान लाइव निगरानी रहेगी. नोखा विधानसभा में सर्वाधिक मतदान केंद्रों पर कैमरे से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है.

रिटर्निंग अधिकारी के पास लिंक : लाइव वेबकास्टिंग किए जाने वाले मतदान केंद्रों को लिंक के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर मॉनिटर किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लाइव मॉनिटर का एक लिंक रिटर्निंग अधिकारी के पास उपलब्ध होगा. एक लिंक सीईओ राजस्थान को भी उपलब्ध करवाया जाएगा, जहां से भी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी.

इसे भी पढ़ें :राजनीतिक दलों के लिए प्रचार-प्रसार का समय निर्धारित, जानें किसे कितना मिला समय - lok sabha election 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने बताया कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें, इसके लिए वल्नरेबल हेमलेट वाले स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही एसएसटी और सेक्टर अधिकारियों की ओर से भी इन क्षेत्रों में विशेष रूप से सक्रिय किया गया है. माइक्रो आब्जर्वर भी ऐसे बूथ के संबंध में सूचनाएं उपलब्ध करवाएंगे. कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को प्रभावित करने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व चुनाव प्रकिया में जुड़ी अन्य शिकायत सी विजिल एप पर कर सकता है.

टोल फ्री नंबर जारी :शिकायत व सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर 1950 का उपयोग किया जा सकेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था का उल्लंघन करते पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति के साथ रियायत नहीं बरती जाएगी. प्रत्येक मतदाता बिना किसी दबाव के अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग कर सके, इस संबंध में निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए निर्देशों की सख्ती से अनुपालना करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details