बीकानेर. 19 अप्रैल को पहले चरण में बीकानेर में लोकसभा चुनाव होना है. निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्भीक चुनाव संपादित करने के लिए बीकानेर संसदीय क्षेत्र के 966 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जाएगी. बीकानेर जिले के 844 और अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 122 बूथों पर वेब-कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न मतदान केंद्रों की कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 110, बीकानेर पश्चिम में 99, बीकानेर पूर्व में 106, कोलायत में 137, लूणकरणसर 119, डूंगरगढ़ में 129, नोखा विधानसभा क्षेत्र में 144 और अनूपगढ़ में 122 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया के दौरान लाइव निगरानी रहेगी. नोखा विधानसभा में सर्वाधिक मतदान केंद्रों पर कैमरे से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है.
रिटर्निंग अधिकारी के पास लिंक : लाइव वेबकास्टिंग किए जाने वाले मतदान केंद्रों को लिंक के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर मॉनिटर किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लाइव मॉनिटर का एक लिंक रिटर्निंग अधिकारी के पास उपलब्ध होगा. एक लिंक सीईओ राजस्थान को भी उपलब्ध करवाया जाएगा, जहां से भी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी.