करसोग:हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार की पहल पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. वहीं, करसोग में भी राजस्व लोक अदालतों के अच्छे परिणाम देखने हो मिल रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में पहली बार आयोजित की जा रही राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से तीन महीनों में करसोग उपमंडल में पेंडिंग चल रहे 982 में से 930 मामलों का निपटारा हो चुका है, जो तीन महीने की अवधि में एक रिकॉर्ड है.
प्रदेश में अक्टूबर 2023 से राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है. जिसका जनता ने पूरा फायदा उठाया है. अब करसोग के विभिन्न पटवार सर्कलों में इंतकाल के मात्र 52 मामले पेंडिंग है. जिसका निपटारा अगली राजस्व लोक अदालतों में किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश में लोक अदालतों के आयोजन से पहले तहसील करसोग सहित उप तहसील पांगणा और बगशाड़ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पटवार सर्कलों में इंतकाल से संबंधित कुल 982 मामले पेंडिंग थे. राज्य में पहली बार 30 और 31 अक्टूबर 2023 से शुरू की गई. विशेष राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से इंतकाल के मामलों का निपटारा होना शुरू हुआ. जिसके बाद 31 जनवरी तक विभिन्न पटवार सर्कलों में अब तक 930 इंतकाल संबंधी मामलों का निपटारा हो चुका है. ऐसे में अब केवल इंतकाल से संबंधित केवल 52 मामले शेष बचे हैं. इससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है.