राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑपरेशन एंटी रोमियो: छात्राओं पर तंज कसने और गंदी हरकतें करने वाले 8 मनचले गिरफ्तार - Operation Anti Romeo in Bari - OPERATION ANTI ROMEO IN BARI

छात्राओं और महिलाओं पर तंज कसने और गंदी हरकतें करने वाले 8 मनचलों को बाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं.

8 molesters arrested in Bari
बाड़ी में 8 मनचले गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 3:30 PM IST

धौलपुर: स्कूल, कोचिंग सेंटर एवं सार्वजनिक स्थलों पर महिला और लड़कियों को परेशान करने वाले लफंगों पर बाड़ी पुलिस ने शानिवार को शिकंजा कसा. पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पिछले लंबे समय से आरोपी छात्राओं को परेशान कर रहे थे.

थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में असामाजिक तत्वों के खिलाफ ऑपरेशन एंटी रोमियो अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाड़ी शहर में कुछ समाजकंटक एवं आवारा लफंगे सार्वजनिक स्थल, बाजार एवं स्कूल कोचिंग सेंटरों पर छात्राओं एवं महिलाओं को परेशान कर रहे थे. आरोपियों द्वारा छात्राओं को टारगेट कर गंदी हरकतें की जाती थी. छात्राओं का पीछा कर भद्दे कमेंट्स भी करते थे. आरोपियों की शिकायत पुलिस को मिल रही थी.

पढ़ें:लफंगों पर पुलिस का शिकंजा, छात्राओं पर तंज कसने वाले सात मनचले गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 26 वर्षीय अवेद पुत्र काले खान निवासी जोशी पाड़ा, 22 वर्षीय अरशद पुत्र जब्बार खान निवासी जोशी पाड़ा, 19 वर्षीय सूफियाना पुत्र सत्तार खान निवासी वटवाल, 19 वर्षीय सुमन पुत्र श्रीनिवास निवासी जरारी, 22 वर्षीय सोहेल पुत्र जब्बार खान निवासी तुलसी वन, 20 वर्षीय सचिन पुत्र भोगीराम गुर्जर निवासी लायक पुरा, 23 वर्षीय मोनू कुरैशी पुत्र गस्सो कुरैशी निवासी तुलसी वन और 18 वर्षीय कबीर कुरैशी पुत्र बंटू कुरैशी निवासी तुलसी वन को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details