धौलपुर: स्कूल, कोचिंग सेंटर एवं सार्वजनिक स्थलों पर महिला और लड़कियों को परेशान करने वाले लफंगों पर बाड़ी पुलिस ने शानिवार को शिकंजा कसा. पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पिछले लंबे समय से आरोपी छात्राओं को परेशान कर रहे थे.
थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में असामाजिक तत्वों के खिलाफ ऑपरेशन एंटी रोमियो अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाड़ी शहर में कुछ समाजकंटक एवं आवारा लफंगे सार्वजनिक स्थल, बाजार एवं स्कूल कोचिंग सेंटरों पर छात्राओं एवं महिलाओं को परेशान कर रहे थे. आरोपियों द्वारा छात्राओं को टारगेट कर गंदी हरकतें की जाती थी. छात्राओं का पीछा कर भद्दे कमेंट्स भी करते थे. आरोपियों की शिकायत पुलिस को मिल रही थी.