हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी शिमला में धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी को कौन मंत्री कहां लेगा सलामी, जानिए खबर में - शिमला में गणतंत्र दिवस

Shimla News, 75th Republic Day: कल यानि 26 जनवरी को शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. जहां राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सुबह 11.02 बजे ध्वजारोहण करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

75th Republic Day
75th Republic Day

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 10:14 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 3:15 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सुबह 11.02 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके साथ जिलाभर के मुख्यालय में भी गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शिमला के रिज पर होगा. जहां राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सुबह 11.02 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद 11.05 पर परेड का निरीक्षण किया जाएगा. वहीं, 11.10 पर मार्च पास्ट होगा. इसके अतिरिक्त 11.20 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

जिला स्तरीय समारोह ये मंत्री लेंगे परेड की सलामी:प्रदेश के कांगड़ा का जिला स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा. यहां विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यादविंद्र गोमा, सीपीएस आशीष बुटेल और किशोरी लाल भी मौजूद रहेंगे. वहीं हमीरपुर में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, सिरमौर जिला के नाहन में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, ऊना जिला में कृषि मंत्री चंद्र कुमार, मंडी जिला मे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान, चंबा जिला में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, लाहुल स्पीति के केलांग में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, किन्नौर के रिकांगपिओ में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, सोलन जिला में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह, बिलासपुर में कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी और कुल्लू में चीफ पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी सुंदर सिंह ठाकुर गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

प्रदेशवासियों को दी बधाई:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई बधाई दी है. राज्यपाल ने कहा कि देशवासियों के परिश्रम और सहयोग से राष्ट्र ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमारा मार्गदर्शक है. गणतंत्र दिवस सभी को एक सूत्र में बांधने वाली भारतीयता के गौरव का उत्सव है. वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमें गणतंत्र के आधारभूत सिद्धान्तों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए अपनी लोकतांत्रिक जड़ों को और मजबूत बनाने के लिए निरन्तर अग्रसर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल ने भी सभी क्षेत्रों में आशातीत प्रगति की है जिसका श्रेय राज्य के मेहनतकश तथा ईमानदार लोगों को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह गर्व की बात है कि हिमाचल प्रदेश देश के अन्य राज्यों के लिए विकास का आदर्श बनकर उभरा है.

रिज मैदान में निकाली जाएगी 13 विभागों की झांकियां:गणतंत्र दिवस के मौके पर शिमला के रिज मैदान में 13 विभागों की झांकियां निकाली जाएगी. इसमें वन विभाग की झांकी में इको टूरिज्म को दर्शाया जाएगा. झांकी का मकसद प्रदूषित रहित पर्यटन को प्रोत्साहित करना है. पर्यटन से कैसे नए रोजगार के साधन युवाओं को मिल रहे हैं को भी दर्शाया जाएगा. हिमाचल पुलिस की फोरेंसिक यूनिट झांकी में नशे की रैपिड टेस्टिंग प्रदर्शित करेगी. झांकी में दर्शाया जाएगा कि कैसे 48 घंटे बाद भी पुलिस पता लगा सकती है कि व्यक्ति ने किस नशीले पदार्थ का सेवन किया है. हिम ऊर्जा अपनी झांकी में सौर ऊर्जा और इसके लाभों को दिखाएगी. हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास विभाग गांवों में किए जा रहे प्रदूषण मुक्त निर्माण को दर्शाएगा. नगर निगम शिमला की झांकी में भरयाल कूड़े संयंत्र में बनाई बिजली की जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-75th Republic Day: गणतंत्र दिवस के लिए शिमला तैयार, रिज पर होगी भव्य परेड, 23 टुकड़ियां करेगी रिज पर मार्च पास

Last Updated : Jan 28, 2024, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details