लखनऊ: अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने 50 इलेक्ट्रिक बसें अयोध्या भेजी थीं. इसके बाद शहर में यात्रियों को सफर में दिक्कत हो रही थी, साथ ही सिटी ट्रांसपोर्ट से विभिन्न रूटों पर बसों के संचालन को लेकर डिमांड भी आ रही थी. अब सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने अयोध्या से 50 इलेक्ट्रिक बसें वापस लखनऊ बुला ली हैं. शहर के नए रूटों पर इन बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा और पुराने रूटों पर भी वापस इन बसों को लगाकर यात्रियों को सफर में सहूलियत दी जाएगी.
दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई थी. देश और विदेश से यात्री रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे थे. श्रद्धालुओं को सफर में कोई दिक्कत न हो इसे ध्यान में रखकर लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड से अयोध्या प्रशासन ने इलेक्ट्रिक बसों की डिमांड की थी. सिटी ट्रांसपोर्ट की तरफ से 50 इलेक्ट्रिक बसें अयोध्या भेजी गई थीं.
दो माह तक अयोध्या में इन बसों के संचालन के बाद अब यह बसें वापस लखनऊ आ गई हैं. शहर के जिन रूटों पर इन बसों का संचालन हो रहा था अब उन रूटों पर फिर से बस सेवा संचालित की जाएगी जिससे रोजमर्रा के यात्रियों को यात्रा में राहत मिलेगी. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के पास शहर के कई रूटों पर बसों के संचालन को लेकर डिमांड आई थी. उसका सर्वे भी करा लिया गया था. अब उन रूटों पर भी सिटी बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा.
मेमोरा वायु सेना स्टेशन के लिए चलेगी सिटी बस
बता दें कि लखनऊ शहर का दायरा जिस तरह से लगातार बढ़ता जा रहा है उससे सिटी बसों की डिमांड भी बढ़ रही है. यात्रियों की सुविधा के लिए महानगरीय परिवहन सेवा की फ्लीट भी बढ़ाई जा रही है. वर्तमान में सिटी बस बेड़े में करीब 220 बसें हैं जो यात्रियों के लिए कम पड़ रही हैं. बढ़ती मांग को देखते हुए सिटी बस प्रबंधन जल्द से जल्द कई इलेक्ट्रिक बसें लाने की तैयारी कर रहा है. मेमोरा स्थित वायु सेवा स्टेशन तक सिटी बसों के संचालन की मांग लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी से की गई थी.