मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पड़ोसियों का आया मध्य प्रदेश के बाघों पर दिल, मोहन यादव सरकार से 4 राज्यों ने मांगे टाइगर - 4 States Demand MP Tiger - 4 STATES DEMAND MP TIGER

टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश से बाघों की डिमांड की जा रही है. दूसरे कई राज्यों ने मध्य प्रदेश से बाघ मांगे हैं. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अतुल श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि की है. साथ ही नियमों के आधार पर चर्चा कर बाघ देने की बात कही है.

4 STATES DEMAND MP TIGER
पड़ोसियों का आया मध्य प्रदेश के बाघों पर दिल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 4:51 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का तमगा दिलाने वाले प्रदेश के बाघ अब दूसरे राज्यों में भी बाघों का कुनबा बढ़ाएंगे. इसके लिए मध्य प्रदेश से जल्द ही बाघ और बाघिन के जोड़ों को प्रदेश से सटे राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ भेजा जाएगा. इसके अलावा ओडिशा ने भी मध्य प्रदेश से बाघों का जोड़ा मांगा है. बाघों के ट्रांसलोकेशन को लेकर नेशनल कंजर्वेशन अथॉरिटी ने अपनी मंजूरी दे दी है. अब प्रदेश सरकार की तरफ से मंजूरी दिया जाना बाकी है. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अतुल श्रीवास्तवने इस बात की पुष्टि की है.

माना जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही अपनी मंजूरी दे देगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कह चुके हैं कि 'प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों को बाघ देने जा रही है, हालांकि वन विभाग ओडिशा राज्य को बाघ देने के पक्ष में नहीं है.

पड़ोसी राज्यों ने इसलिए मांगे बाघ

राजस्थान अब बाघों के लिए सुरक्षित स्थान बनता जा रहा है. राजस्थान में बाघों की संख्या बढ़कर 134 पहुंच गई हैं. राजस्थान के सरिस्का सहित तीन टाइगर रिजर्व में पिछले सालों में बाघों की संख्या बढ़ी है. इस संख्या को और बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार ने बाघों के जोड़े भेजने का आग्रह किया है, ताकि राजस्थान में बाघों की संख्या में और बढ़ोत्तरी हो सके.

मध्य प्रदेश से सटे छत्तीसगढ़ में पिछले सालों में बाघों की संख्या घट गई है. छत्तीसगढ़ में 2014 में 46 बाघ थे, लेकिन जुलाई 2023 में जारी राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या 17 रह गई. उधर बाघों की घटती संख्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ में एक नए गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व को मंजूरी दे दी गई है. यह छत्तीसगढ़ का चौथा और देश का तीसरा सबसे बड़ा रिजर्व होगा. इस टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश से बाघ-बाघिन मांगे गए हैं.

महाराष्ट्र ने भी मध्य प्रदेश से बाघों की मांग की है. महाराष्ट्र में बाघों की संख्या 444 है. इनमें सबसे ज्यादा बाघ महाराष्ट के चांदपुरा क्षेत्र में हैं. महाराष्ट्र सरकार ने बाघों की नस्ल सुधार के लिए मध्य प्रदेश से बाघों की मांग की है.

मध्य प्रदेश की सुंदरी से हुआ व्यवहार नहीं भूला वन विभाग

ओडिशा राज्य ने भी मध्य प्रदेश से बाघ मांगे है, लेकिन वन विभाग ओडिशा को बाघ को जोड़ा देने के लिए तैयार नहीं है. मध्य प्रदेश से 2018 में भी नर बाघ महावीर और मादा बाघ सुंदरी का जोड़ा भेजा जा चुका है, लेकिन इसमें से नर बाघ महावीर शिकारियों की भेंट चढ़ गया, जबकि मादा बाघ को आदमखोर घोषित कर वापस मध्य प्रदेश भेज दिया गया था.

यहां पढ़ें...

कान्हा के 48 बारहसिंघा को पसंद आया बांधवगढ़, टाइगर्स के गढ़ में 'स्वैंप डियर' का नया घर

देवास के खिवनी अभ्यारणय में गूंज रही बाघों की दहाड़, बेबी टाइगर संग मीरा और युवराज की मस्ती

प्रदेश के दो बाघों से हुए इस सलूक को देखते हुए मध्य प्रदेश का वन विभाग ओडिशा को बाघ दिए जाने के पक्ष में नहीं है. हालांकि ओडिशा सरकार ने इस बार 3 मादा बाघ और एक नर बाघ दिए जाने का अनुरोध किया है. उधर राज्य सरकार ने वन विभाग से बाघों के ट्रांसलोकेशन को लेकर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है. इसमें पूछा गया है कि कौन से बाघ को कहा से किस राज्य में भेजा जाएगा. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि 'मध्य प्रदेश से कई राज्यों ने बाघ मांगे हैं. NTCA के नियमों के आधार पर इस पर निर्णय दिया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details