जयपुर. राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लूट और धोखाधड़ी करने वाली अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 61 एटीएम कार्ड समेत 1.98 लाख रुपए नगदी बरामद की गई है. आरोपियों ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में करीब 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. वहीं जयपुर शहर में करीब एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने मामले में गैंग के सरगना मेवात हरियाणा निवासी अनवर, साकीर और मोहम्मद अनस को गिरफ्तार किया है.
पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक गत 14 मार्च शाम को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में तीन-चार लोग सवार थे, जो वीटी रोड पीएनबी बैंक से पीड़ित से एटीएम कार्ड और 80000 रुपए नगदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने तुरंत ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई. बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया. आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले गए. पुलिस ने मामले में बस्सी इलाके में आरोपी अनवर, साकीर और मोहम्मद अनस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 61 एटीएम कार्ड 1.98 लाख रुपए नगदी बरामद की गई है.
पढ़ें:ATM बदलकर ठगी करने वाली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, ऐसे लोगों को बनाते थे निशाना