भीलवाड़ा.जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गंगापुर थाना पुलिस ने एक कर से 289 किलो अफीम डोडाचूरा बरामद कर वाहन को भी जब्त किया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपए कीमत आंकी गई है.
गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि सूचना पर गंगापुर थाना क्षेत्र के लखोला चौराहे पर नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान एक दिल्ली नंबर की कार नजर आई. नाकाबंदी देखकर कार चालक कच्चे रास्ते से होकर भागने का प्रयास करने लगा. मौके पर पीछा किया. इस दौरान कार चालक कार छोड़कर भाग गया. इनोवा कार की तलाशी लेने पर उनमें रखे प्लास्टिक के बोरों में 289 किलो अफीम डोडाचूरा पाया गया. मौके से अफीम डोडाचूरा बरामद करते हुए कार को भी जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.