राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गंगापुर पुलिस ने कार से 289 किलो अफीम डोडाचूरा किया जब्त - 289 kg doda sawdust seized - 289 KG DODA SAWDUST SEIZED

भीलवाड़ा की गंगापुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दिल्ली नंबर की एक बार से 55 लाख रुपए का अफीम डोडाचूरा बरामद किया है.

289 kg doda sawdust seized
289 किलो अफीम डोडाचूरा किया जब्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 24, 2024, 7:39 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गंगापुर थाना पुलिस ने एक कर से 289 किलो अफीम डोडाचूरा बरामद कर वाहन को भी जब्त किया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपए कीमत आंकी गई है.

गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि सूचना पर गंगापुर थाना क्षेत्र के लखोला चौराहे पर नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान एक दिल्ली नंबर की कार नजर आई. नाकाबंदी देखकर कार चालक कच्चे रास्ते से होकर भागने का प्रयास करने लगा. मौके पर पीछा किया. इस दौरान कार चालक कार छोड़कर भाग गया. इनोवा कार की तलाशी लेने पर उनमें रखे प्लास्टिक के बोरों में 289 किलो अफीम डोडाचूरा पाया गया. मौके से अफीम डोडाचूरा बरामद करते हुए कार को भी जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 35 लाख का डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि भीलवाड़ा, चित्तौड़ सहित मध्य प्रदेश में काफी मात्रा में अफीम की फसल बोई जाती है. रबी की फसल के समय ही अफीम की फसल की बुवाई हुई थी. वर्तमान में अफीम की फसल की उपज आ गई है. ऐसे में अब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. भीलवाड़ा जिले से गुजरने मार्गों से ही राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में अफीम और अफीम डोडाचूरा की तस्करी की जाती है. ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर विशेष कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details