शिमला:हिमाचल में सुक्खू सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए 27 तहसीलदारों का तबादला किया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. सरकार की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक नीलम कुमारी को चंबा से बदलकर टेंपल ऑफिसर ब्रजेश्वरी जिला कांगड़ा लगाया गया है. नीलक्ष शर्मा तहसील ऑफिस ननखडी से ट्रांसफर करके अब तहसीदाद रिकवरी डीसी ऑफिस सिरमौर का जिम्मा देखेंगे.
अपूर्व शर्मा तहसील कांगड़ा भेजा गया है. बालकृष्ण को तहसील ऑफिस की जिम्मेवारी सौंपी गई हैं. डॉ आशीष शर्मा को तहसील ऑफिस भोरंज जिला हमीरपुर का दायित्व सौंपा गया है. रजत सेठी को तहसील थुनाग जिला मंडी में तहसीलदार लगाया गया है. संजीव गुप्ता को तहसील ऑफिस शिमला रूरल का जिम्मा देखेंगे. ऋषभ शर्मा को तहसील ऑफिस पांवटा साहिब में अपनी नई जिम्मेवारी संभालेंगे.
वहीं, सुनील चौहान को हिमुडा शिमला में तहसीलदार लगाया गया है. परीक्षित कुमार को तहसील रामपुर जिला शिमला में अपना कार्यभार संभालेंगे. इसके अतिरिक्त हीरालाल घेजटा को तहसीलदार तहसील अर्बन होंगे. विक्रम जीत सिंह तहसील थुरल जिला कांगड़ा में अपना नया पदभार संभालेंगे. सुमेध शर्मा टीसीपी शिमला एक्स कैडर पोस्ट लगाया गया है. वहीं, जय सिंह की ट्रांसफर तहसील डडाहु जिला सिरमौर के लिए की गई है.