सिरमौर: जिला के रेणुका जी पुलिस थाना के अंतर्गत अंधेरी से चंडीगढ़ जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला. ददाहू पहुंचने पर उक्त व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डढवाल ने बताया कि, 'मृतक रमेश चंद (45) निवासी रेडली संगड़ाह का रहने वाला था. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक 7 जनवरी को देर शाम ददाहू से अपने घर जाने के लिए बस में सवार हुआ था, जो अपने गंतव्य पर नहीं उतरा और बस में अंधेरी तक चला गया. यहां बस चालक-परिचालक बस को खड़ा कर अपने घर चले गए और वह पूरी रात बस में ही पड़ा रहा. जब बुधवार सुबह बस ददाहू की ओर आ रही थी, तब उक्त व्यक्ति को देखा गया.'
परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज
डीएसपी ने कहा कि, 'मामले में बस परिचालक की लापरवाही सामने आ रही है, क्योंकि परिचालक नशे की हालत में था, जिसका मेडिकल करवाया गया है. इस संदर्भ में परिचालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगामी जांच की जा रही है. यात्री की मौत किस कारण से हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.'
बोरियों के नीचे दबने से नेपाली मजदूर की मौत
वहीं, पच्छाद पुलिस थाना के अंतर्गत खाद्य आपूर्ति विभाग के सराहां स्थित स्टोर में नेपाली मूल के व्यक्ति की राशन की बोरियों के नीचे दबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का व्यक्ति राम बहादुर खाद्य आपूर्ति विभाग के स्टोर में राशन की बोरियों की लोडिंग के लिए गया हुआ था. उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था. अचानक राशन की बोरियां गिरने लगी, रामबहादुर इसकी चपेट में आ गया. इस घटना को देखते हुए साथी व्यक्ति ने खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में तुरंत सूचित किया. इस पर अन्य लोगों की मदद से उक्त व्यक्ति को बाहर निकाल सराहां अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस थाना पच्छाद के एसएचओ भागीरथ ने बताया कि, 'शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.'
ये भी पढ़ें: शिमला में लकड़ी के दो मंजिला मकान में लगी आग, जिंदा जलने से बुजुर्ग महिला की हुई मौत