बुलढाणा (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र बुलढाणा में अजीब सी बीमारी ने दस्तक दे दी है. इस वजह से यहां के तीन गांवों के 36 लोग गंजेपन का शिकार हो चुके हैं. बुलढाणा की शेगाव तहसील के बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना गांवों में हर वर्ग के लोगों के बाल झड़ रहे हैं. इससे लोग गंजे होते चले जा रहे हैं. बीमारी को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रभावित गांवों में इस बात का सर्वे शुरू कर दिया है कि कितने लोग गंजे हो गए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इससे निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
इस बारे में संगठना गांव के सरपंच रामा पाटिल खरखर ने कहा कि पिछले दस दिनों से मेरे गांव में एक अजीब बीमारी फैल गई है. लोगों के बाल झड़ रहे हैं, इससे ग्रामीणों में दहशत है. उन्होंने कहा कि 20 ग्रामीण गंजे हो गए है. एक बार किसी व्यक्ति के बाल झड़ने लगे हैं तो वह पांच से छह दिनों में गंजा हो जाता है. सरपंच ने कहा कि मैंने इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमोल गीते से मुलाकात की और उन्हें एक पत्र सौंपा है.
इसी क्रम में एक लड़के संभक नाडे ने बताया कि मेरे बाल झड़ रहे हैं. वहीं एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तीन गांवों में कुल 36 ऐसे मामले पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने संबंधित ग्राम पंचायतों से पानी के नमूने शेगांव की एक प्रयोगशाला में भेजने को कहा है. उन्होंने कहा कि मरीजों का इलाज किया गया है और इस संबंध में बुलढाणा के जिला स्वास्थ्य कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है. गौरतलब है कि बुलढाणा का प्रतिनिधित्व प्रतापराव गणपतराव जाधव कर रहे हैं, जो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय राज्य मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें- असम में हेयर कटिंग की अनोखी दुकान, सिर और दिमाग दोनों का रखती है ख्याल