लखनऊ:उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के पूरे युग का अवसान साल 2025 में हो जाएगा. उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त और प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन सहित कई बड़े अफसर 2025 में सेवानिवृत हो जाएंगे.
यूपी के 27 सीनियर IAS अफसर अगले साल हो रहे रिटायर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी इस लिस्ट में - IAS OFFICERS RETIREMENT
UP Bureaucracy News; आईएएस लॉबी के एक युग का होने वाला है समापन, अभी ये अफसर योगी सरकार में अहम जिम्मेदारियां सभाल रहे
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 29, 2024, 3:16 PM IST
|Updated : Oct 29, 2024, 5:04 PM IST
इन अधिकारियों का स्थान नए अफसर लेंगे. जिससे उत्तर प्रदेश की ब्यूरो कृषि काफी कुछ बदली हुई नजर आएगी. जिन अधिकारियों का अगले वर्ष रिटायरमेंट होना है, उनमें से अधिकांशमहत्वपूर्ण पदों पर काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार का इन पर मजबूत भरोसा है. ऐसे में अनेक अफसर रिटायर होने के बाद भी कुछ अहम जिम्मेदारियां संभाल सकते हैं. योगी सरकार ने पहले भी अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के बाद भी मौके दिए हैं. उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में 27 IAS अफ़सर वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे. इनमें मुख्य सचिव IAS मनोज कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त IAS मोनिका एस गर्ग और प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के IAS रवींद्र नायक जैसे वरिष्ठ अफसरों का नाम शामिल हैं.
2025 में रिटायर ये होंगे रिटायर
जनवरी-2025:IAS आनंद कुमार सिंह द्वितीय, IAS डा. अनिल कुमार सिंह और IAS देवीशरण उपाध्याय.
फरवरी-2025:IAS सुख लाल भारती.
मार्च-2025:IAS डा. अनिल कुमार व IAS ज्ञानेश्वर त्रिपाठी.
अप्रैल-2025ःIAS डा. मोनिका एस गर्ग, IAS अरुण सिंघल और IAS राम सिंहासन प्रेम.
मई-2025ःIAS रवींद्र नायक
जून-2025ःIAS जितेंद्र कुमार, IAS डा. अखिलेश कुमार मिश्रा, IAS बृजराज सिंह यादव और IAS सुरेंद्र प्रसाद सिंह.
जुलाई-2025ःमुख्य सचिवIAS मनोज कुमार सिंह
अगस्त-2025ःIAS मानवेंद्र सिंह और IAS शाहिद मंजर अब्बास रिजवी.
सितंबर-2025ःIAS ब्रजेश नारायण सिंह, IAS अविनाश कृष्ण सिंह, IAS राकेश कुमार द्वितीय और IAS डा. सुधीर एम बोबड़े.
अक्टूबर-2025ः IAS हिमांशु कुमार, IAS राकेश कुमार मिश्रा.
नवम्बर-2025ःIAS राम केवल, IAS बाल कृष्ण त्रिपाठी और IAS रमाकांत पांडेय.
दिसम्बर-2025ःIAS डा. अरविंद कुमार चौरसिया