धौलपुर.सदर थाना क्षेत्र के तोर गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 25 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मामले से सदर थाना पुलिस को अवगत कराया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर मामले से परिजनों को अवगत कराया. लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया.
मृतक की पहचान 25 वर्षीय दाऊ दयाल शर्मा पुत्र केदारनाथ शर्मा निवासी जारौली गांव थाना इलाका कोलारी के रूप में हुई है. मृतक के परिजन लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि दाऊदयाल रविवार सुबह परिजनों से धौलपुर की कहकर बाइक से रवाना हुआ था. लेकिन शाम को उसकी डेड बॉडी तोर गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवक ने सुसाइड की है, या हादसा है, इसका खुलासा जांच के बाद हो सकेगा.