रांचीः गणतंत्र दिवस को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस पदक का ऐलान कर दिया है. इस वर्ष झारखंड पुलिस के 23 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, एक पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति का पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है. वहीं 12 पुलिसकर्मियों को पुलिस सराहनीय सेवा पदक दिया है. नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के लिए मशहूर झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर को भी पदक से सम्मानित गया है. जमशेदपुर रेल एसपी ऋषभ झा और रांची के सिटी डीएसपी दीपक कुमार का भी नाम इसमें शामिल है.
पुलिस राष्ट्रपति पदकः अमीर तांती, सब इंस्पेक्टर झारखंड पुलिस.
पुलिस मेडल फॉर गैलंट्रीः डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार सिंह, कॉन्सस्टेबल अनूप लकड़ा, कॉन्सस्टेबल कृष्णा उरांव, कॉन्सस्टेबल विनय टेटे, सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार, हवलदार फबीनेस तिर्की, हवलदार नारायण मांझी, हवलदार अमित कुमार, कांस्टेबल अनिल उरांव, कांस्टेबल बाबूराम बास्की
आईपीएस ऋषभ कुमार झा, एएसपी अनुराग राज, डीएसपी दीपक कुमार, सब इंस्पेक्टर सदानंद सिंह, कॉन्सस्टेबल याकूब सुरीन, कॉन्सस्टेबल अशोक कुमार, एएसपी ब्रजेन्द्र कुमार मिश्रा, कॉन्सस्टेबल रंजीत कुमार, कॉन्सस्टेबल मोहम्मद असगर अली, कॉन्सस्टेबल शेख सिकंदर शामिल हैं.