झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड पुलिस की वीरता को सम्मानः 23 को पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री, 12 अधिकारियों को पुलिस सराहनीय पदक - पुलिस पदक का ऐलान

Jharkhand Police Personnel honoured with Police Medal. इस साल झारखंड पुलिस के 23 जवान पुलिस वीरता पदक मिला है. इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर अमीर तांती को राष्ट्रपति का पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक मिला है. इसके अलावा प्रदेश के 12 पुलिस अधिकारियों के नाम पुलिस सराहनीय पदक से सम्मानित हुए हैं.

23 Jharkhand Police personnel will be honoured with Police Medal for Gallantry
पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री से सम्मानित होंगे झारखंड पुलिस के 23 जवान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2024, 12:00 PM IST

रांचीः गणतंत्र दिवस को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस पदक का ऐलान कर दिया है. इस वर्ष झारखंड पुलिस के 23 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, एक पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति का पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है. वहीं 12 पुलिसकर्मियों को पुलिस सराहनीय सेवा पदक दिया है. नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के लिए मशहूर झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर को भी पदक से सम्मानित गया है. जमशेदपुर रेल एसपी ऋषभ झा और रांची के सिटी डीएसपी दीपक कुमार का भी नाम इसमें शामिल है.

पुलिस राष्ट्रपति पदकः अमीर तांती, सब इंस्पेक्टर झारखंड पुलिस.

पुलिस मेडल फॉर गैलंट्रीः डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार सिंह, कॉन्सस्टेबल अनूप लकड़ा, कॉन्सस्टेबल कृष्णा उरांव, कॉन्सस्टेबल विनय टेटे, सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार, हवलदार फबीनेस तिर्की, हवलदार नारायण मांझी, हवलदार अमित कुमार, कांस्टेबल अनिल उरांव, कांस्टेबल बाबूराम बास्की
आईपीएस ऋषभ कुमार झा, एएसपी अनुराग राज, डीएसपी दीपक कुमार, सब इंस्पेक्टर सदानंद सिंह, कॉन्सस्टेबल याकूब सुरीन, कॉन्सस्टेबल अशोक कुमार, एएसपी ब्रजेन्द्र कुमार मिश्रा, कॉन्सस्टेबल रंजीत कुमार, कॉन्सस्टेबल मोहम्मद असगर अली, कॉन्सस्टेबल शेख सिकंदर शामिल हैं.

पुलिस सराहनीय सेवा पदकः झारखंड पुलिस के अमोल वेणुकांत होमकर, आईजी अभियान, मो. परवेज आलम, डीएसपी, हवलदार संतोष कुमार, हवलदार अनिल दास, हवलदार राम बहादुर, हवलदार सिल्वेस्टर केरकेटा, हवलदार चंद्रशेखर कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर तारा मनी टेटे, एएसआई भीमलाल महतो, एएसआई एतवा उरांव और कॉन्स्टेबल कविता विवेक के नाम इसमें शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर पुलिस सेवा पदक की घोषणा, आईजी प्रभात कुमार, डीआईजी अनूप बिरथरे समेत झारखंड के 55 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

इसे भी पढ़ें- झारखंड के 40 पुलिस अफसरों और जवानों को मिलेगा पदक, नामों का हुआ एलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details