लखनऊ :नवरात्र को ध्यान में रखकर रेलवे ने तीन अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मैहर रेलवे स्टेशन पर 20 ट्रेनों का विशेष ठहराव देने का फैसला लिया है. इससे न सिर्फ श्रद्धालुओं की यात्रा सुविधाजनक होगी, बल्कि नवरात्र में लगने वाले मेले का भी लाभ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उठा सकेंगे.
पांच मिनट के लिए दिया गया ट्रेनों का ठहराव :दरअसल, मध्य प्रदेश में स्थित मैहर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जिसकी पहचान मां शारदा के प्रसिद्ध मंदिर के रूप में है. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां मां के दर्शन करने आते हैं, इसलिए 15 दिनों तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेनों का ठहराव पांच मिनट के लिए दिया गया है. नवरात्र पर यात्रियों के लिए खास व्यवस्थाएं की गई हैं.
यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं : धार्मिक स्थलों के स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए.
- रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी जवानों की विशेष तैनाती की गई.
- यात्रियों के लिए पानी और शौचालय की सुविधाएं बेहतर की गईं.
इन 10 जोड़ी ट्रेनों का दोनों दिशाओं से होगा ठहराव
- 1055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस
- 12669 चेन्नई सेंट्रल-छपरा एक्सप्रेस
- 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
- 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
- 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस
- 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस
- 11056 गोदान एक्सप्रेस
- 18202 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस
15 दिनों तक 20 ट्रेनों का ठहराव :उत्तर रेलव लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि नवरात्र पर 15 दिनों तक 20 ट्रेनों का ठहराव मैहर स्टेशन पर दिया गया है. हर ट्रेन को पांच मिनट का ठहराव दिया गया है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी दिक्कत के अपनी यात्रा पूरी कर सकें.
यह भी पढ़ें : VIDEO, यूपी का सबसे बड़ा शक्तिपीठ; यहां साक्षात विराजमान हैं जगत जननी जगदंबा, वेदों में भी बताई गई है मां की महिमा - Vindhyachal Dham
यह भी पढ़ें : नवरात्र पर आज कैसे लें संकल्प, कलश स्थापना का समय और पूजन विधि, यहां जानिए - Sharadiya Navratri Muhurta