सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में 2 अलग-अलग हादसों में 2 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. एक हादसे में हिट एंड रन मामले में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में 13 वर्षीय मासूम नदी में डूबकर काल का ग्रास बन गया.
पहला हादसा नेशनल हाईवे-07 देहरादून-पांवटा साहिब-चंडीगढ़ पर कोलर गांव में सामने आया. यहां एक तेज रफ्तार बाइक ने 10 साल के बच्चे को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
मृतक की पहचान निहाल सिंह निवासी कोलर, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार निहाल ट्यूशन के बाद घर की ओर जा रहा था. इस बीच सड़क पर पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. माजरा पुलिस ने इस संदर्भ में हिट एंड रन के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मौके से फरार बाइक चालक की तलाश की जा रही है. इसके लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की खंगाल रही है. एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया "बाइक चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है."