दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में छोटी सी बात पर हत्या, जेल से बाहर आए अपराधी से युवक का टकराया था कंधा; आरोपी गिरफ्तार - 18 year old man killed in Delhi - 18 YEAR OLD MAN KILLED IN DELHI

Murder in Delhi Bhajanpura: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कंधा टकराने को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया. इस हमले में 18 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

शवगृह के बाहर मृतक के परिजन
शवगृह के बाहर मृतक के परिजन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 22, 2024, 7:06 AM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में पैदल सड़क पार करने के दौरान एक दूसरे से टकराने को लेकर हुए विवाद में 18 साल के लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय दीपक के तौर पर हुई है. वह गाजियाबाद के लोनी इलाके का रहने वाला है. आरोपी पेशेवर अपराधी है. एक हफ्ते पहले हत्या के प्रयास के मामले में डासना जेल से बाहर आया था.

दिल्ली में युवक की हत्या (ETV Bharat)

डीसीपी ने बताया कि शनिवार सुबह भजनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकलपुरी फ्लाईओवर के नीचे 18 साल का जीशान घायल अवस्था में मिला. उसके पेट में चाकू मारी गई थी. उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डीसीपी ने बताया की हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिससे आरोपी की पहचान हो गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-नोएडा: अवैध संबंध के शक में की थी पत्नी की हत्या, 16 साल बाद आरोपी पति अमृतसर से गिरफ्तार

आरोपी दीपक ने पूछताछ में बताया कि आरोपी और पीड़ित सड़क पार करते समय एक दूसरे से टकरा गए. इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई. इसी दौरान मृतक जीशान ने आरोपी दीपक को थप्पड़ मार दिया. जिससे नाराज आरोपी ने पीड़ित पर चाकू से वार कर दिया. डीसीपी ने बताया कि दोनों एक दूसरे को नहीं जानते थे. आरोपी के निशानदेही पर खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हो गया है. आरोपी के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है. हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद आरोपीय एक हफ्ता पहले ही गाजियाबाद के डसना जेल से बाहर आया था.

यह भी पढ़ें-जीटीबी अस्पताल मर्डर में शामिल सातवां आरोपी गाजीपुर से गिरफ्तार; बाइक, पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details