शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस साल जनवरी महीने में सूखे जैसे हालात बने रहे. इस बार जनवरी में प्रदेश में काफी कम बारिश हुई है, जिससे पिछले 17 साल का रिकॉर्ड टूटा हैं. हिमाचल प्रदेश में जनवरी महीने में बीते 17 सालों बाद इतनी कम बारिश हुई है. इस साल जनवरी में मौसम 17 सालों में सबसे शुष्क दर्ज किया गया है. जनवरी में राज्य में सामान्य बारिश 85.3 मिमी के मुकाबले 6.8 मिमी बारिश हुई. ऐसे में 92 फीसदी कम बारिश हुई है.
गौरतलब है कि साल 1996 के जनवरी में बारिश की कमी 99.6 प्रतिशत थी और 2007 में बारिश की कमी 98.5 प्रतिशत थी. 30 जनवरी तक मौसम साफ बना रहा और माइनस 100 में बारिश की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन 31 जनवरी को बारिश बर्फबारी हुई और अभी भी दौर जारी है. मंगलवार को भी प्रदेश में बर्फबारी का दौरान जारी रहा. हिमाचल के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई. भारी बर्फबारी के चलते मंगलवार को चार नेशनल हाईवे सहित 470 से ज्यादा सड़कें ब्लॉक हैं. वहीं, करीब 400 ट्रांसफार्मर ठप हैं और 38 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं.