हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनवरी माह में रहा सूखे जैसे हालत, बारिश न होने से टूटा 17 साल का रिकॉर्ड, अगले 6 दिनों तक मौसम रहेगा साफ - Himachal Record of low rainfall

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इस साल जनवरी माह में बहुत कम बारिश दर्ज की गई. जिसकी वजह से प्रदेश में सूखे जैसे हालत रहे. वहीं, जनवरी महीने में बारिश नहीं होने की वजह से पिछले 17 सालों का रिकॉर्ड टूटा है. पढ़िए पूरी खबर...

जनवरी माह में रहा सूखे जैसे हालत
जनवरी माह में रहा सूखे जैसे हालत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 8:08 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस साल जनवरी महीने में सूखे जैसे हालात बने रहे. इस बार जनवरी में प्रदेश में काफी कम बारिश हुई है, जिससे पिछले 17 साल का रिकॉर्ड टूटा हैं. हिमाचल प्रदेश में जनवरी महीने में बीते 17 सालों बाद इतनी कम बारिश हुई है. इस साल जनवरी में मौसम 17 सालों में सबसे शुष्क दर्ज किया गया है. जनवरी में राज्य में सामान्य बारिश 85.3 मिमी के मुकाबले 6.8 मिमी बारिश हुई. ऐसे में 92 फीसदी कम बारिश हुई है.

गौरतलब है कि साल 1996 के जनवरी में बारिश की कमी 99.6 प्रतिशत थी और 2007 में बारिश की कमी 98.5 प्रतिशत थी. 30 जनवरी तक मौसम साफ बना रहा और माइनस 100 में बारिश की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन 31 जनवरी को बारिश बर्फबारी हुई और अभी भी दौर जारी है. मंगलवार को भी प्रदेश में बर्फबारी का दौरान जारी रहा. हिमाचल के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई. भारी बर्फबारी के चलते मंगलवार को चार नेशनल हाईवे सहित 470 से ज्यादा सड़कें ब्लॉक हैं. वहीं, करीब 400 ट्रांसफार्मर ठप हैं और 38 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि जनवरी महीने में प्रदेश में काफी कम बारिश और बर्फबारी हुई है. बीते 17 साल में जनवरी महीने में इस बार काफी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. मंगलवार को प्रदेश के कुछ एक क्षेत्र में हल्की बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ बने रहने की संभावना है. अभी फिलहाल हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हो रहा है. जिससे बारिश और बर्फबारी की काफी कम संभावना है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर: तमिलनाडु के पर्यटक को ढूंढने पर 1 करोड़ का इनाम, सतलुज नदी में 3 दिन से सर्च ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details