जयपुर.मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी से शहर में सैकड़ों पक्षी घायल हो गए थे. पतंगबाजी से पर कटा बैठे परिंदों को आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई जिंदगी मिली है. राजधानी जयपुर में होप एंड बियोंड, एंजल आईज, रक्षा संस्थान, एचजी फाउंडेशन और वन विभाग राजस्थान की ओर से करीब 154 पक्षियों को खुले आसमान में रिलीज किया गया है. जिनमें होप एंड बियोंड और एंजेल आईज की टीम ने 47 पक्षी, रक्षा संस्थान, एचजी फाउंडेशन और वन विभाग की टीम ने 107 पक्षियों को रिलीज किया है.
होप एंड बियोंड के डॉ जॉय गार्डनर के मुताबिक पतंगबाजी से पर कटा बैठे परिंदों को नई जिंदगी मिली है. होप एंड बियोंड और एंजेल आईज की टीम ने आज गणतंत्र दिवस पर 47 पक्षी रिलीज किए हैं. वॉलंटियर्स की टीम ने 45 कबूतर और दो फाख्ता (कमेड़ी) को रिलीज किया है. ये पक्षी मकर संक्रांति पर मांझे की डोर में उलझकर बुरी तरह घायल हुए थे. होप एंड बियोंड और एंजेल आईज के पक्षी चिकित्सा शिविर में पक्षियों को नई जिंदगी मिली है. 80 से अधिक चिकित्सा और वॉलंटियर्स की टीम ने मेहनत कर इनके परों में ताकत भरी.
पढ़ें:पतंगबाजी से घायल पक्षियों का आमजन कैसे करें रेस्क्यू और प्राथमिक उपचार, यहां जानें पूरी डिटेल
घायल परिंदों ने भरी उड़ान: रक्षा संस्थान के रोहित गंगवाल ने बताया कि रक्षा संस्थान, एचजी फाउंडेशन और वन विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर 107 कबूतरों को पिकॉक गार्डन मालवीय नगर में रिलीज किया गया. यह सभी कबूतर मकर संक्रांति के समय ग्लास-कोटेड मांझे से घायल हुए थे. वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सा डॉ अशोक तंवर, डॉ स्टीफन हर्ष, डॉ शुभम पंत, डॉ राकेश मिश्रा, डॉ भारघवी और 20 अन्य वेटेरिनरी डॉक्टर्स की टीम ने करीब 481 पक्षियों का पांच दिवसीय निशुल्क पक्षी चिकित्सा शिविर में इलाज किया. 481 पक्षी रेस्क्यू किए और 40 डॉक्टर्स की टीम ने करीब 320 सर्जरी की. जिसमें मुख्य रूप से कबूतर रहे. पिछले दो दिनों में 107 कबूतर, एक मोर, एक कौवा, एक हरियल, एक बॉर्न आऊल, 8 चील, एक कैटल इग्रेट, दो स्पॉटेड ऑऊलेट, 6 कमेडी को ठीक करके स्वछंद उड़ान के लिए रिलीज किया गया.