समस्तीपुर : पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. लोकतंत्र के महापर्व में पैसे के बलबूते चुनाव प्रभावित करने व पैसे की खेप की बढ़ी आवाजाही पर लगाम लगाने के मद्देनजर पुलिस जांच में जुटी हुई है. लगातार सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जहां भी शक हो रहा है, तुरंत एक्शन लिया जा रहा है.
समस्तीपुर में सवा 12 लाख कैश बरामद :इसी कड़ी में समस्तीपुर जिले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. विभिन्न रूटों पर लगी बैरिकेडिंग पर वाहन जांच अभियान के दौरान जिले के खानपुर थाने के इलमासनगर चौक पर पुलिस को एक स्कॉर्पियो में बैठे व्यक्ति के पास से करीब 12 लाख 27 हजार रुपए बरामद हुए हैं.
मामले में इनकम टैक्स को किया गया शामिल :वैसे इस मामले को लेकर पुलिस की मानें तो, संबंधित शख्स ने खुद को व्यवसायी बताया है. साथ ही रुपये को कलेक्सन का बताया है. वैसे शुरुआती जांच में रुपये को लेकर सही श्रोत नहीं मिलने के कारण पुलिस ने इस मामले मे इनकम टैक्स को शामिल किया है.
पुलिस का क्या कहना है? : इधर, मामले को लेकर खानपुर थाना अध्यक्ष का कहना है कि, ''मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जांच के दौरान यह रुपये बरामद हुए हैं. रुपये को जब्त कर मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी गई है.''