उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नंबर कम आने पर पिता ने लगाई डांट ; 10वीं के छात्र ने कर ली आत्महत्या, पिता कुछ दिन पहले ही गए थे कनाडा - student commits suicide - STUDENT COMMITS SUICIDE

यूपी के मेरठ के सैफपुर-फिरोजपुर रामराज इलाके में नाबालिग (student commits suicide in Meerut) छात्र की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पिता की डांट से क्षुब्ध होकर छात्र ने जानलेवा कदम उठाया है.

10वीं के छात्र ने कर ली आत्महत्या
10वीं के छात्र ने कर ली आत्महत्या (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 2:10 PM IST

मेरठ : जिले के गांव सैफपुर-फिरोजपुर रामराज इलाके में कक्षा 10 के छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. खून से लथपथ हालत में छात्र को जसवंत राय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद फोरेसिंक टीम को बुलाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ईटीवी भारत की पहल (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

पिता का कनाडा में ट्रांसपोर्ट का काम :जानकारी के मुताबिक, मेरठ के सैफपुर-फिरोजपुर रामराज इलाके के रहने वाले बब्बू राठी का कनाडा में ट्रांसपोर्ट का काम है. बब्बू राठी 15 दिन पहले ही घर से कनाडा गए थे. सीओ सौरभ सिंह ने बताया कि सुबह ही बब्बू राठी ने 14 वर्षीय बेटे को डांट दिया था. दरअसल, बेटे के कक्षा नौ में नंबर कम आए थे. उसके बाद भी पढ़ाई सही नहीं कर रहा था. पिता की डांट से बेटा सुबह से क्षुब्ध था.

बेडरूम में बैठा हुआ था बड़ा बेटा :मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे घर में गेट पर दलान में बब्बू राठी की पत्नी पूजा राठी काम कर रही थी. दूसरे कमरे में छोटा बेटा (10) था. साथ ही बेडरूम में बड़ा बेटा बैठा हुआ था. बताया जाता है कि आवाज सुनकर पूजा और छोटा बेटा रुद्र अंदर दौड़े. उस समय अंगद खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. पूजा ने तत्काल ही परिवार के अन्य लोगों को जानकारी दी. पूजा का शोर सुनकर सभी लोग दौड़े. तत्काल ही खून से लथपथ हालत में बेटे को जसवंत राय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.



सीओ सौरभ सिंह ने बताया कि घटना के बाद फोरेसिंक टीम को बुलाया गया है. बेटा पढ़ाई में कमजोर था. पिता से सुबह उसकी फोन पर कनाडा से बातचीत हुई थी. पढ़ाई सही से नहीं करने पर पिता नाराज थे. बताते चलें कि गांव में उसकी पत्नी एवं उसके दो पुत्र रहते हैं. 15 दिन पहले ही पिता मेरठ से कनाडा गए थे. तब से रोजाना बच्चों से पढ़ाई को लेकर बातचीत कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : युवक ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर किया सुसाइड, मरने से पहले वीडियो में बताये गुनाहगारों को नाम - youth committed suicide in Etawah

यह भी पढ़ें : लखनऊ में महिला कांस्टेबल के भाई ने किया सुसाइड, IAS बनने के लिए कर रहा था तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details