वाराणसी:देश की आजादी के 78वें वर्ष में प्रवेश करने से पहले वाराणसी में 100 फीट का तिरंगा मंगलवार को फहराया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें देशभक्ति गीतों पर योगी के मंत्री रविंद्र जायसवाल जमकर झूमे. प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लोगों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज अवश्य लगाए जाने की अपील की है.
आशापुर चौराहे पर राष्ट्रीय ध्वज स्थल का लोकार्पण कर 100 फीट का तिरंगा फहराया गया. इस मौके पर सेना, पीएसी-पुलिस के जवानों द्वारा राष्ट्र भक्ति के गीतों की धुन बजाई गई. जुलूस में हजारों की संख्या में लोग राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान लेकर चले. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि बुधवार को यातायात पुलिस लाइन तथा 15 अगस्त को कचहरी अंबेडकर पार्क व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पास 100 फीट का तिरंगा फहराया जाएगा. इसके अलावा मलदहिया चौराहा, लहुराबीर चौराहा, कैंटोनमेंट स्थित विवेकानंद प्रतिमा के पास, उदय प्रताप कॉलेज आदि स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा. इसके लिए उन्होंने अपने विधायक निधि फंड से लगभग 34 लाख रुपये स्वीकृत भी किए हैं. इस प्रकार शहर के कुल 10 स्थानों पर 100 फीट के राष्ट्रीय ध्वज लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश देते रहेंगे.